देवघर: झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखण्ड सामान्य स्नातक स्तर योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 21 और 22 सितंबर को होना निर्धारित है। देवघर जिला में कुल 44 सेंटर बनाये गए है।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर एवं पुलिस अधीक्षक श्री अजित पीटर डूंगडूंग ने जिला देवघर अंतर्गत सभी होटल एवं लॉज के मालिकों को स्पष्ट निदेश दिया है की परीक्षा में शामिल होने आ रहे अभ्यर्थियों से प्रमाण पत्र प्राप्त कर ही कमरा उपलब्ध कराएं साथ ही उसका लेखा जोखा रखने का निर्देश दिया गया है। वही सभी होटल और लॉज के अंदर THE JHARKHAND COMPETITIVE EXAMINATION ACT, 2023 के प्रावधानों को चिपका कर रखें। किसी भी प्रकार की गलत हरकत की सूचना मिलती है ती निहित प्रावधानों के अनुसार कठोर कार्रवाई की जा सकेगी।
वहीं पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुग के निर्देशानुसार जिले में 21 व 22 सितंबर को होने वाले झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखण्ड सामान्य स्नातकस्तर योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के मद्देनजर जिले के सभी अनुमंडलों व प्रखंडो के प्रमुख होटलों मे पुलिस द्वारा रात छापेमारी अभियान चलाया गया। साथ ही आवासन हेतु ठहरे लोगों से जुड़े दस्तावेजों की जांच करने के अलावा तलाशी के दौरान पुलिस ने सभी दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, और अन्य सामानों को बारीकी से जांचा गया। आगे विभिन्न होटल व लॉज में जांच के दौरान पुलिस द्वारा होटल के रजिस्टरों और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की ताकि किसी भी अनियमितता की संभावना को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। साथ ही निर्देश दिया गया कि होटल या लॉज में किसी भी अवैध गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति होने की स्थिति में सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें।