संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बनाए गए हैं 30 केंद्र
दुमका जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने शुक्रवार को बताया कि झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखण्ड सामान्य स्नातक स्तर योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 21 और 22 सितंबर को होना निर्धारित है। यह परीक्षा तीन पालियों में (प्रथम पाली-08.30 पूर्वा० से 10.30 पूर्वा तक, द्वितीय पाली-11.30 पूर्वा० से 01.30 अप० तक एवं तृतीय पाली-03.00 अप० से 05.00 अप० तक) तक विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर संचालित की जायेगी। दुमका जिला में कुल 30 सेंटर बनाये गए है।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी परीक्षा केन्द्रों में कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन हेतु विधि व्यवस्था सुदृढ़ हो यह सुनिश्चित कर लें। परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्रों के अगल-बगल अनावश्यक भीव, मटरगश्ती, ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग एवं अनाधिकृत रूप से हथियार लेकर चलने तथा कदाचार से संबंधित किसी प्रकार का वस्तु का उपयोग करने आदि पर प्रतिबंध है।
केंद्र की सूची
(1) ए०एन० इंटर कॉलेज नेतुर पहाड़ी हाई वे के समीप, दुमका (केन्द्र कोड-300)
(2) ए०एन०डिग्री कॉलेज, रेलवे स्टेशन नेतुर पहाड़ी दुमका (केन्द्र कोड-299)
(3) +2 वेस्टर्न इंग्लिस स्कूल बलियाडंगाल रिंग रोड, दुमका (केन्द्र कोड-316)
(4) एस०पी० कॉलेज, पाकुड़ रोड़, दुमका (केन्द्र कोड-297)
(5) श्री राम कृष्ण आश्रम हाई स्कूल, दुमका (केन्द्र कोड-305)
(6) गवर्मेन्ट वुमेन्स पोलिटेकनिक, तेलियाचक शिवपहाड़, दुमका (केन्द्र कोड-310)
(7) गवर्मेन्ट पोलिटेकनिक, दुमका, सोनुवाडंगाल, शिवपहाड़, दुमका (केन्द्र कोड-324)
(8) दुमका इंजिनियरिंग कॉलेज, पोस्ट-शिवपहाड़ नियर गवर्मेन्ट पोलिटेकनिक, पाकुड़ रोड़ दुमका (केन्द्र कोड-325)
(9) सिदो कान्हु हाई स्कूल, थाना रोड़, दुमका (केन्द्र कोड-311)
(10) बाल भारती हाई स्कूल, थाना रोड़, दुमका (केन्द्र कोड-314)
(11) गवर्मेन्ट हाई स्कूल, कड़हरबील, शिवपहाड़ मुफसिल थाना के समीप, दुमका (केंद्र कोड-303)
(12) मिडिल स्कूल कड़हरबील, शिवपहाड़ गिधनी पहाड़ी रोड़, दुमका (केन्द्र कोड-312)
(13) रा०ए० मिडिल स्कूल, डंगालपाड़ा, नगरपालिका चौक, गाँधी मैदान के समीप, दुमका (केन्द्र कोड-313)
(14) ज्ञान मंजरी हाई स्कूल, शिवपहाड़, दुमका (केन्द्र कोड-317)
(15) C.M S.O.E (+2 जिला स्कूल) जिला रोड़, दुमका (केन्द्र कोड-301)
(16) संत जोसेफ स्कूल, बक्सीबाँध रोड़, दुमका (केन्द्र कोड-307)
(17) संत जोसेफ हाई स्कूल, गुहियाजोरी, थाना-दुमक थाना-दुमका, जिला-दुमका (केन्द्र कोड-326)
18) संत टेरेसा गर्ल्स मिडिल स्कूल, दुधानी दुमका (सेंटर कोड-320)
(19) संत तेरेसा गर्ल्स हाई स्कूल, दुधानी दुमका (केन्द्र कोड-306)
(20) एस०एस० विघा विहार, आजाद नगर, कुम्हारपाड़ा, दुमका (केन्द्र कोड-308)
(21)+2 नेशनल हाई स्कूल, दुधानी, (नियर वाटर टेंक) बायपास रोड़, दुमका(केंद्र कोड-304)
(22) संत मेरी हाई स्कूल, बक्सीबाँध रोड़, दुमका (केन्द्र कोड-309) (23) C.M S.O.E गर्ल्स, अम्बेडकर चौक, दुमका (केन्द्र कोड-302)
(24) आर०ए० शास्त्री स्मारक सेकेन्ड्री स्कूल, खुटाबाँध, दुमका (केन्द्र कोड-315)
(25) सरस्वती शिशु विधा मंदिर, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, पुलिस लाईन, दुमका (केन्द्र कोड-318)
(26) द मिलेनियम स्कूल, कुसुमडीह, पोस्ट-आसनसोल, दुमका (केन्द्र कोड-319)
(27) एस०पी० महिला कॉलेज, एयरपोर्ट रोड़, डी०सी० आवास के बगल में, दुमका (केन्द्र कोड-298)
(28) एनईएलसी डॉन बास्को स्कूल, बंदरजोड़ी मिशन, राजभवन के सामने, दुमका (केंद्र कोड-321)
(29) संथाल गर्ल्स हाई स्कूल, महारो, थाना-जामा, दुमका (केन्द्र कोड-322)
(30) सेंट जेवियर्स इन्टर कॉलेज, महारो, ग्राम-सरसाबाद, पोस्ट-महारो, थाना-जामा, दुमका (केन्द्र कोड-323)
अनुमंडल दण्डाधिकारी द्वारा दिनांक 21.08.2024 एवं 22.09.2024 को परीक्षा अवधि में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 (CrPC की धारा-144) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए निषेधाज्ञा लागु किया गया है। जिसके अन्तर्गत परीक्षा केन्द्र के आसपास 100 मीटर के परिधि के भीतर किसी व्यक्ति के द्वारा मटरगश्ती करना, लॉउडस्पीकर का प्रयोग करना, घातक हथियार लेकर चलना, प्रदर्शन करना, धरना देना, पर्ची किताब या अन्य कोई सामान बॉटना, कदाचार को प्रोत्साहन देना या अन्य कोई ऐसा कार्य करना जिससे परीक्षा की स्वच्छता प्रभावित हो, वर्जित रहेगा। कदाचार में पकड़े गये छात्र/छात्राओं एवं अभिभावकों के विरूद्ध झारखंड प्रतियोगी परीक्षा (मर्ती में अनुचित साधनों के रोक-थाम व निवारण के उपाय) अधिनियम् 2023 के सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई की जायेगी। उपरोक्त आदेश कर्तव्य पर तैनात कर्मचारियों / पदाधिकारियों एवं शव यात्रा में शामिल लोगों पर लागू नहीं रहेगा।
संवाददाता: आलोक रंजन