आमंत्रण समिति के समन्वयक ने किया छात्र संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक
दुमका: शनिवार को स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग में विभिन्न छात्र संघों के प्रतिनिधियों के साथ दीक्षांत समारोह के आमंत्रण समिति के समन्वयक डॉ. अजय सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें 24 सितंबर 2024 को होने वाले दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित छात्र संघ के प्रतिनिधियों ने मांग की कि टॉपरों की उत्तर पुस्तिका और कुछ पीएचडी शोधार्थियों की थीसिस सार्वजनिक की जाए ताकि शिक्षक और छात्र उसे देख सकें और मूल्यांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता आए। साथ ही सभी ने कहा कि दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय परिसर में हो और उसमें उस सत्र के सभी छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों को भी आमंत्रित किया जाए तथा दीक्षांत समारोह में होने वाले खर्च की जानकारी सार्वजनिक की जाए और शुरुआत में छात्र-छात्राओं और छात्र प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पूरे कार्यक्रम पर चर्चा की जाए। मालूम हो कि गुरुवार को दीक्षांत समारोह के आमंत्रण समिति के संयोजक और डॉ. शम्स तबरेज खान ने भी विभिन्न छात्रावासों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समारोह के सफल आयोजन पर चर्चा की थी। बैठक में उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. शम्स तबरेज खान, छात्र नेता श्यामदेव हेम्ब्रम, अभिषेक गुप्ता, अमन कुमार साह, धनंजय कुमार, मनोज सोरेन, संदीप मिर्धा, अजरुद्दीन अंसारी, राकेश मिश्रा, विमल हेम्ब्रम, राजीव बास्की आदि मौजूद थे।
संवाददाता: आलोक रंजन