कोडरमा: सीबीएसई क्लस्टर- 3 एथलेटिक्स में डीएवी के बच्चों का शानदार प्रदर्शन
डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया, कोडरमा के बच्चों ने सीबीएसई क्लस्टर- 3 एथलेटिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मेडल जीतकर विद्यालय एवं अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया । मौके पर विद्यालय के प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार सिंह ने प्रार्थना सभा में सीबीएसई क्लस्टर स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए नेशनल स्तर पर सफलता हासिल करने के लिए अभिप्रेरित किया।
इस प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 14 सितंबर के बीच विकास विद्यालय रांची में हुआ था। इसमें पूरे बिहार एवं झारखंड राज्य के 130 सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के 1400 एथलीट्स ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के छह प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपना शारीरिक कौशल दिखाते हुए मेडल जीत कर विद्यालय का मान सम्मान एवं गौरव बढ़ाया। अपनी शारीरिक दक्षता को प्रदर्शित करते हुए अंडर- 17 लंबी कूद गर्ल्स में आकांक्षा रानी ने गोल्ड मेडल , 3000 मीटर रेस में प्रीति कुमारी 9 डी ने अंडर-19 गर्ल्स में सिल्वर मेडल जीता। उषा कुमारी 7 सी अंडर 17 गर्ल्स में 400 मीटर की रेस में सिल्वर मेडल अपने नाम की। वहीं पर प्रीति कुमारी 9 डी ने 1500 मीटर रेस में ब्रोंज मेडल जीतकर अपना शारीरिक सौष्ठव प्रदर्शित किया।
विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों एवं विद्यालय के शारीरिक शिक्षक उज्जल घोष एवं अनिल कुमार के परिश्रम का प्रतिफल है। उन्होंने सफल प्रतिभागियों को विद्यालय परिवार की तरफ से नेशनल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।