झारखंड: लॉन बॉल में स्टेट चैंपियन बनी देवघर की सोनी गुप्ता
देवघर के खिलाड़ी लगातर पदक लेकर आ रहे ये हमारे देवघर खेल की जीत है उम्मीद जताई जल्द देवघर में लॉन बॉल का ग्राउंड बनेगा: डॉ सुनील खवाड़े, अध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ
राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तर पर देवघर के खिलाड़ी अपना परचम लहरा रहे है और अगर हमारे पास ग्राउंड होता तो शायद हम और भी मेडल ला पाते: आशीष झा, सचिव जिला खेल प्राधिकरण
8 दिवसीय रांची नामकुम स्तिथ आर के आनंद लॉन बॉल स्टेडियम में आयोजित 14वीं राज्य स्तरीय लॉन बॉल प्रतियोगिता में देवघर ने अपना लोहा मनवाया। 16 से 24 सितंबर चलने वाले इस प्रतियोगिता में झारखंड से करीब 60 से 70 खिलाड़ियों ने भाग लिए उसमे कई नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी भी शामिल थे। एकल इवेंट में देवघर की सोनी गुप्ता ने अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी सरिता कुमारी को 21/18 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
वहीं छोटी कुमारी ने एक सिल्वर और 2 ब्रोंज मेडल जीता। शुभम सांडिल्य ने ब्रोंज, सूरज केसरी ने भी अपने अपने इवेंट फोर्स में सिल्वर और ट्रिपल में ब्रोंज पदक जीता वहीं आईनीश कुमार ने भी मिक्स फोर में पदक जीता।
सभी खिलाड़ियों ने जीत के बाद कहा की देवघर में लॉन बॉल ग्राउंड नही होने के कारण उनको घर से दूर रांची में रहकर अभ्यास करना होता है। सरकार के द्वारा देवघर में लॉन बॉल डे बोर्डिंग जो पास हुआ उसको जल्द से जल्द अगर चालू करती है और ग्राउंड बन जाता है तो यहां से और भी खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेंगे और सभी इवेंट में पदक लाएंगे। बताते चले की सोनी की बड़ी बहन छोटी कुमारी राष्ट्रीय चैंपियन है। इन्होंने गोवा में स्वर्ण पदक जीता था।
सोनी सहित सभी खिलाड़ियों के जीत पर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े डीएसए सचिव आशीष झा ने कहा की जल्द से जल्द जिला खेल पदाधिकारी से मिलकर इसको चालू करने का आग्रह किया जाएगा।
सभी के जीत पर देवघर जिला लॉन बॉल के सचिव कृष्ण कुमार बर्नवाल, ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा, मयूरी गुप्ता, ज्ञान शाही इत्यादि ने खुशी जाहिर किया।