विधानसभा प्रत्याशियों की दावेदारी को लेकर दावेदारों से मिले कांग्रेस पर्यवेक्षक, की राय-सुमारी
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधानसभा वार प्रत्याशियों की दावेदारी को लेकर देवघर कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी की एक विशेष बैठक जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवारी के लिए राय सुमारी के लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस से नियुक्त पर्यवेक्षक रविन्द्र झा ने बैठक में मुख्य रूप से भाग लिया।
पर्यवेक्षक रविंद्र झा पार्टी कार्यालय में बंद कमरे में बारी बारी से सभी प्रखंड व नगर कमिटी, विधानसभा वार चुनाव लड़ने के लिए दावेदार आवेदकों, जिला के नेताओं, कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों से मिले और उनकी बातों बड़ी ही बारीकी से सुना। तत्पश्चात उन्होंने कहा कि मुझे प्रदेश कांग्रेस ने जिस मकसद से आपके पास भेजा है, उसे पुरी इमानदारी तथा निष्ठा पूर्वक पुरी निष्पक्षता से करेंगें। और आपकी बातों को सुनकर आपकी इच्छाओं तथा भावनाओं को अपने आलाकमान तथा प्रदेश अध्यक्ष तक पहुंचाऊंगा।
ज्ञात हो कि पर्यवेक्षक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को अपना मंतव्य के साथ विधानसभा चुनाव में विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले दावेदारों की सूची समर्पित करेंगें।
आज के इस बैठक में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष रवि केसरी, महिला अध्यक्ष प्रमिला देवी, नेत्री चमेली देवी, कुमार राज, ओमप्रकाश यादव, नित्यानंद सेवक, बैलालुद्दीन, रवि बर्मा, अमित पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप नटराज, नैयाज अहमद, राजीव रंजन उर्फ गुलाब, जयशंकर शरण, उमेश रज्जक, सुभाष चन्द्र मंडल, जिला पदाधिकारी सुधीर देव, केदार दास, पंजाबी राउत, मणिकांत यादव, मुकुंद दास, सौरभ दास, विकास राउत, गणेश दास, पारस यादव, दुमका जिला से चंद्रशेखर यादव, राशिद रोमी, राहुल राज, देवकांत राउत, मौलाना रियासत, नाहिदा सुल्तान, सविता घोष, जया देवी, राधा पाल, प्रेमलता, सदाशिव राणा, अनिल राउत, प्रितम भारद्वाज, शिवा झा, कुमार बाबा, अजय कृष्णा, अश्विनी कुमार, सुरेश पंडित, नंदलाल यादव, अर्जुन सिंह, मदन सिंह, कमल बर्मा, धीरेन्द्र सिंह, तैयब अंसारी, कामदेव रवानी, श्रीकांत यादव, चंदन आदि दर्जनों मौजूद थे। वहीं बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर, सचिव अवधेश प्रजापति, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय, फैयाज केशर, राजेन्द्र दास, प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र प्रसाद राय ने संबोधित किया तथा संचालन महासचिव दिनेश कुमार मंडल ने किया।