दुमका (शहर परिक्रमा)

दुर्गा पूजा को लेकर की गई शांति समिति की आयोजित बैठक संपन्न


दुमका: जामा थाना परिसर में सोमवार को अंचलाधिकारी अशोक बड़ाईक एवं थाना प्रभारी अजीत कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अंचलाधिकारी ने कहा कि दुर्गा पूजा प्रेम और भाईचारे के साथ मनाया जाना चाहिये। उन्होंने लाइसेंसी एवं गैर लाइसेंसी दोनों तरह से बनी दुर्गा पूजा कमेटी को पुजा से पहले कमिटी के सदस्यों का नाम थाना को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही किसी तरह का विशेष प्रोग्राम का आयोजन करने से पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति लेनी होगी। पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा। सभी वोलेंटियर्स को कमिटी द्वारा बैच उपलब्ध कराना जरूरी है। मेला क्षेत्र में शराब और जुआ खेलने पर पाबंदी होगी। थाना प्रभारी ने बताया कि पुरे प्रखंड क्षेत्र में किसी भी प्रकार की विधि व्यवस्था भंग ना हो इसके लिए प्रशासन द्वारा गश्ती दल का गठन किया जायेगा। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। साथ ही निर्देश दिया गया कि मेला के दौरान किसी प्रकार का शांति भंग करने की सूचना मिले तो तुरंत थाना को सूचित किया जाय। जानकारी के अनुसार जामा में कुल छः लाइसेंसी मेला एवं 15 गैर लाइसेंसी मेला का आयोजन दशमी तिथि से प्रारंभ हो जाता है जो दो सप्ताह तक चलता है। बैठक में बारी बारी से सभी पूजा कमिटियों से भी राय लिया गया।

मौके पर चिकित्सक डॉ आलोक कुमार सिंह, अनूप साह, प्रेम कुमार साह, रामेश्वर राय, गौतम दर्वे, सत्तार खां, उमा यादव, सुभाष मंडल, संतोष पुजहर, गोकुल सोरेन, निरंजन दत्ता, शिवेंद्र जयसवाल सहित पूजा कमेटी के सदस्य व गणमान्य मौजूद थे।

संवाददाता: बीरबल कुमार दर्वे