दुमका (शहर परिक्रमा)

पारणा के साथ ही तीन दिवसीय जितिया पर्व का हुआ समापन

दुमका: बासुकीनाथ नगर पंचायत क्षेत्र के दर्जनों महिलाओं ने अपनी अपनी संतानों के दीर्घायु के लिए तीन दिवसीय जितिया पर्व किया । सोमवार नहाय खाय के साथ त्रि दिवसीय जितिया पर्व नेम निष्ठा से संपन्न किया । मंगलवार और बुधवार को निर्जला उपवास कर गौरी गणेश की स्थापना एवम पूजा अर्चना कर जितिया व्रत का प्रारंभ किया। बुधवार संध्या को सभी जितिया व्रतियों ने पारणा किया। जितिया व्रत के दिन मंगलवार को नगर क्षेत्र के बंगाली समुदाय के महिलाओं ने अपनी चली आ रही परंपरा के अनुसार बासुकीनाथ के प्राचीन दुर्गा मंदिर के प्रांगण में बरगद वृक्ष की डाल को नेम निष्ठा से स्थापित कर बाजे गाजे के बीच दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने विधि विधान से बरगद की डाल की पूजा अर्चना कर जितिया व्रत किया । बुधवार की सुबह पूजे गए बरगद वृक्ष की डाल को बासुकीनाथ के पवित्र शिवगंगा सरोवर में विसर्जन कर जितिया का समापन किया । ज्ञातव्य हो कि प्रत्येक वर्ष आश्विन माह के कृष्णपक्ष अष्टमी को जितिया पर्व मनाया जाता है ।

संवाददाता: शोभाराम पंडा