देवघर (शहर परिक्रमा)

लू एवं गर्म हवाओं से बचाव हेतु सदर अस्पताल में एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित

देवघर: लू एवं गर्म हवाओं से बचाव के लिए जागरूकता अभियान के तहत कार्यशाला सदर अस्पताल देवघर के सभागार में उद्धघाटन सिविल सर्जन डॉ जुगल किशोर चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । इस अवसर पर उनके द्वारा कहा गया कि दिन में 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बाहर जाने से बचे, धूप में बच्चों और पालतू जानवरों की गाड़ी में अकेला नहीं छोड़े, धूप में नंगे पांव न चले ,दिन में 2:00 बजे से लेकर 4:00 के बीच खाना बनाने से बचे, शराब चाय कॉफी अत्यधिक मीठे पेय पदार्थ और गैस वाले पर पदार्थ का सेवन न करें, लू लगे हुए व्यक्ति को तुरंत अंदर या छांव में लाएं, कपड़ों को जहां तक हो सके ढीला कर दें पैरों को थोड़ा सा ऊंचा करके लिटाए, पंखे के इस्तेमाल से हवा का प्रवाह को तेज करें, ठंडे पानी से पोछे या छिड़काव करें ।यदि व्यक्ति थोड़ा होश में आए तो उसे तुरंत शीतल पेय जल पिलाये। गर्मी में लू से बचने के लिए ज्यादा पानी पिए आम का शरबत लस्सी ककड़ी खीरा तरबूज नींबू पानी का प्रयोग करें, तेज धूप सेऔर शरीर पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ता है इसलिए धूप में निकलते समय हल्के रंग के ढीले ढाले सूती कपड़े पहने धूप का चश्मा का इस्तेमाल करें मुंह और शरीर को ढक के रखे। भारत मौसम विज्ञान द्वारा निर्धारित लू के सांकेतिक रंग ऑरेंज अलर्ट अर्थात लू की चेतावनी सामान्य अधिकतम तापमान 5 डिग्री से 5 डिग्रीअधिक तक बढ़ जाता है। पीला अलर्ट गर्म दिन निकटतम सामान्य अधिकतम तापमान, सफेद अलर्ट सामान्य तापमान से नीचे ।इस कार्यशाला में जिला वी वी डी पदाधिकारी डॉ अभय यादव , उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉप्रभात रंजन, डी आर सी एच् ओ डॉ आलोक कुमार, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष शेखर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक समरेश सिंह जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण सिंह ,वी बी डी सलाहकार गणेश यादव, जिला आशा फैसिलेटर, शहरी आशा फैसिलेटर,शहरी सहिया आदि उपस्थित थे।