दुमका: उपायुक्त ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला पर्यटन संवर्धन परिषद् की समीक्षात्मक बैठक
दुमका: जिले के उपायुक्त की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला पर्यटन संवर्धन परिषद् की समीक्षात्मक बैठक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया। पर्यटन को बढ़ावा देने एवं नए पर्यटन क्षेत्रों के विकास को लेकर उपायुक्त ने गंभीरता दिखाई। उन्होंने जिले के अधिसूचित पर्यटन क्षेत्रों के विकास को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिला खेल पदाधिकारी को उक्त स्थानों को पर्यटन क्षेत्र के रूप में परिवर्तित करने को लेकर डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया। पर्यटन स्थलों के विकास से संबंधित भी समीक्षा कर उक्त स्थानों को विकसित करने हेतु भी डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों मलूटी मंदिर, मसानजोर, आउटडोर स्टेडियम आदि जैसे स्थानों के विकास के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया, साथ ही धरातलीय कार्यों को अविलंब प्रारंभ करने की बात कही। सभी पर्यटन स्थलों पर साईन बोर्ड तथा साफाई कराने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल, जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
संवाददाता: आलोक रंजन