मृतक लड़की के परिजन से मिलने पहुंचे झारखंड मुक्ति मोर्चा सांसद, दिया आश्वासन
दुमका: जामा थाना क्षेत्र के छैलापाथर गांव के चिटाही टोला में रविवार को हुई युवती की मौत की खबर सुनकर सोमवार को स्थानीय झारखंड मुक्ति मोर्चा सांसद नलिन सोरेन मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने सारी वस्तुस्थिति से अवगत होने के बाद परिजनों को ढांढस बंधाया। साथ ही आश्वासन दिया कि जांच के उपरांत न्यायसंगत कार्यवाही होगी। जानकारी के अनुसार रविवार को एक 19 वर्षीय युवती के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया था। मृतका के परिजनों ने गांव के ही अकमल अंसारी द्वारा डराने धमकाने से युवती के द्वारा आत्महत्या करने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद न्यायसंगत कार्यवाही की जायेगी। मौके पर उपप्रमुख षष्टिपद नंदी, सिद्धार्थ लाहा, अनवर अंसारी, अकरम अंसारी आदि शामिल थे।
संवाददाता: बीरबल कुमार दर्वे