गाँधी एवं शास्त्री जयंती प्रतियोगिता में कृशा, अदिति, एकता, निशा, आयांश व आराध्या अव्वल
देवघर: भारत के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी जिन्हें बापू या महात्मा गांधी के नाम से भी जाना जाता है, के जन्म दिन 2 अक्टूबर 1869 को गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। वस्तुतः गांधीजी विश्व भर में उनके अहिंसात्मक आंदोलन के लिए जाने जाते हैं और यह दिवस उनके प्रति वैश्विक स्तर पर सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है।
लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी हर साल 2 अक्टूबर को मनाई जाती है। वे भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे और उनका जन्म उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में 2 अक्टूबर, 1904 को हुआ था। वे एक सरल स्वभाव के नेता थे और अपनी ईमानदारी और निष्ठा के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान ‘जय जवान जय किसान’ का नारा दिया था।
जानकारी हो कि स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान तथा योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के युग्म बैनर तले गाँधी एवं शास्त्री रँगभरो एवं हस्तलेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन देश के कई हिस्सों मे किया गया। आज देवघर जिला का परिणाम की घोषणा की गई।
रँगभरो प्रतियोगिता के ग्रुप ए ( वर्ग नर्सरी से द्वितीय तक) में सांदीपनी पब्लिक स्कूल की कृशा चौधरी को प्रथम, इसी विद्यालय की आयांश केशरी को द्वितीय जबकि मधुपुर के मकसूद अली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रतियोगिता के ग्रुप बी (वर्ग तृतीय से षष्ठ तक) में सुप्रभा शिक्षा स्थली की अदिति आर्या को प्रथम, देवघर संत फ्रांसिस स्कूल की एकता भारद्वाज को द्वितीय जबकि अन्य शिक्षण संस्थान की रीतिका भारती को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। ग्रुप डी (सर्वसाधारण) में देवघर कॉलेज की निशा गुप्ता को प्रथम, अन्य शिक्षण संस्थान के राजेश अग्रवाल एवं कुमार आनंद को क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। हस्तलेखन प्रतियोगिता के ग्रुप ए में आयांश केशरी को प्रथम, कृशा चौधरी को द्वितीय जबकि मधुपुर की रोजी खातून को तृतीय, ग्रुप बी में अदिति आर्या को प्रथम, एकता भारद्वाज को द्वितीय जबकि अन्य शिक्षण संस्थान की प्रीति आर्या को तृतीय, ग्रुप सी (वर्ग सप्तम से दशम तक) में गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल की आराध्या प्रिया को प्रथम, जसीडीह की राधिका कुमारी व अदिति आनंद को क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
सभी विजेताओं को आगामी 2 अक्टूबर को दीनबंधु उच्च विद्यालय स्थित रवींद्र सभागार में वेक्सो इंडिया के संरक्षक प्रो. रामनंदन सिंह, डॉ. जय चन्द्र राज, केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव, दीनबंधु के प्रधानाध्यापक काजल कांति सिकदार एवं अन्य अतिथियों के करकमलों से पुरस्कृत किया जाएगा।