लायंस क्लब द्वारा संचालित नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर संपन्न
दुमका: लायंस क्लब दुमका सं.प. के बैनर तले लायंस सेवा सप्ताह के तहत् मंगलवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर एवं फूड टू हंगर का आयोजन शहर के जयनील हेल्थ केयर नेत्र अस्पताल में किया गया। जिनमें 44 रोगियों का जांच किया गया, जिसमे 24 महिलाएं एवं 20 पुरुष शामिल थे। ज्यादातर रोगी ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए थे। इन सभी रोगियों का जांच टेक्नीशियन बुद्धदेव मंडल, प्रसंजीत चक्रवर्ती एवं उनके सहयोगियों ने किया। जिनमे सात रोगी में स्क्विंट, आठ रोगी में डायबीटिक रेटिनोपैथी एवं छह लोग मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए। उन्हें जल्द से जल्द मोतियाबिंद का ऑपरेशन करा लेने की सलाह दी गई। शिविर में उपस्थित रोगी एवं उनके अभिभावकों को क्लब द्वारा फूड टू हंगर कार्यक्रम के तहत् पौष्टिक भोजन करवाया गया।
क्लब की अध्यक्षा लायन डॉ. अमिता रक्षित ने लोगों को आंखों की देखभाल पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताया और कहा की क्लब द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच, स्वास्थ्य जाँच एवं अन्य जाँच शिविर का आयोजन विशेष तौर से ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाएगा। ताकि क्लब द्वारा जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाया जा सके। और उन्होंने ने बताया हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हमारी आंख है। लगातार मोबाइल, टीवी, और लैपटॉप में लगे रहने से हमारी आंखें अधिक कमजोर होने लगती है। हमें खानपान पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।
मौके पर क्लब के लायन चन्दन कुमार साह, लायन सतीश कुमार, लायन अमूल्य कुमार पाल, लायन मधुकर दत्ता। नर्स शीला हांसदा, पुष्पा हांसदा, बबीता हांसदा रोगी एवं उनके अभिभावक के अलावे क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे।