अग्रसेन जयंती की तैयारी जोरों पर
देवघर: महाराज अग्रसेन जयंती अग्रवाल सम्मेलन के बैनर तले देवघर के मारवाड़ी सदन में 3 अक्टूबर एवं 6 अक्टूबर को जैन मंदिर के सभागार में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। महाराजा अग्रसेन अग्रवाल समाज महानायक एवं अग्रवालों के जनक थे। महाराज अग्रसेन ने हरियाणा के अग्रोहा में अपना साम्राज्य स्थापित किया एवं बलि प्रथा की विरोध किया एवं समाजवाद की स्थापना की साथ ही साथ आज उनके वंशज पूरे विश्व में फैले हुए हैं।
इसी क्रम में उनकी जयंती पर देवघर के अग्रवाल समाज द्वारा 3 अक्टूबर को देवघर मारवाड़ी सदन में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे एवं अपने महानायक महाराजा अग्रसेन को याद करेंगे साथ ही साथ 6 अक्टूबर को देवघर के जैन मंदिर के सभागार में समाज के अग्रबंधु द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। सभी समाज के बंधु भाई बहन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर मुकाम हासिल करने वाले अग्रवाल समाज के बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अशोक सर्राफ, प्रमण्डलीय उपाध्यक्ष शिवकुमार सर्राफ, सचिव प्रमोद खोवाला, संयोजक विमल खेतान, संस्कृति संयोजक डॉक्टर नीतू, सचिन सुल्तानिया, अंजल केडिया, अनिल झुनझुनवाला, विजय टिबडेवाल, शंकर लाल सर्राफ, ज्ञानेश तुलस्यान, विमल चौधरी, सरवन बथवाल, संतोष गुटगुटिया सहित कई अग्रवाल समाज के लोग इसकी तैयारी में जोर-शोर से लगे हैं।