पुरन्दाहा सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा पूजा की तैयारी अंतिम चरण में
देवघर: पुरन्दाहा अवस्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा पूजा की तैयारी अंतिम चरण में है। जानकारी हो कि इस मां दुर्गा के मंडप में 1980 से ही लगातार मां दुर्गा की वैष्णवी पूजा हो रही है। इस वर्ष मूर्तिकार बबलू चंद्रवंशी द्वारा मां दुर्गा की आकर्षक मूर्ति बनाई जा रही है। यहाँ आश्विन माह में होने वाली पूजा के साथ ही चैती दुर्गा पूजा भी धुम धाम से मनाई जाती है। इस वर्ष विशेष रूप से मंदिर क्षेत्र में बाउंड्री और तोरण द्वार का निर्माण कराया जा रहा है। इसके साथ ही वहाँ उपस्थित सदस्यों के अनुसार लखी पूजा के बाद मंदिर का भी निर्माण कराया जायेगा।
मौके पर मुन्ना कुमार बाजपेयी ने बताया कि यहाँ 1980से लगातार वैष्णवी पूजा की जा रही है। यहाँ सप्तमी और अष्टमी को भोग लगाया जाता है और भक्तों के बीच बृहत रूप से प्रसाद का वितरण होता है। तत्पश्चात एकादशी को विषर्जन किया जाता है।
पूजा की तैयारी में राजेंद्र प्रसाद, दिलीप कुमार, बलराम मंडल, चन्दन कुमार, बलदेव राम, गणेश राम, पंचानंद वर्मा, रामकिशुन वर्मा इत्यादि लगे हुए हैं।