देवघर (शहर परिक्रमा)

प्रधानमंत्री सुनिधि योजना के अंतर्गत लंबित आवेदनों के निष्पादन हेतु बैठक का आयोजन

देवघर: आज दिनांक 4.10.2024 को नगर आयुक्त की अध्यक्षता में देवघर नगर निगम के सभागार में प्रधानमंत्री सुनिधि योजना के अंतर्गत लंबित आवेदनों के निष्पादन हेतु देवघर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत स्थित बैंकों के शाखा प्रबंधको के साथ बैठक का आयोजन किया गया। नगर आयुक्त रोहित सिन्हा के द्वारा यह बतलाया गया कि विभाग द्वारा देवघर नगर निगम को योजना के अंतर्गत 6000 फुटपाथ विक्रेताओं को आच्छादित करने का लक्ष्य दिया गया है। जिसके आलोक में अभी तक कुल 4401 फुटपाथ विक्रेताओं को ही योजना से आच्छादित किया गया है तथा बहुत सारे आवेदन विभिन्न बैंकों की शाखों में लंबित है। सभी को यह निर्देश दिया गया कि कैंप लगाकर मिशन मोड में आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करते हुए फुटपाथ विक्रेताओं को योजना का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें साथ ही नगर मिशन प्रबंधकों को यह निर्देश दिया गया कि वह बैंकों से नियमित रूप से संबंध स्थापित कर कार्य को सुचारू रूप ढंग से नियमित समय में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। सभी बैंक को निर्देश दिया गया की दिक्कत होने पर तत्काल रूप से निगम के नगर मिशन प्रबंधक से संपर्क करें।

बैठक में सहायक नगर आयुक्त रणजीत सिंह. LDM. देवघर नगर निगम स्थित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक नगर मिशन प्रबंधक कौशल किशोर, हिमांशु शेखर, सामुदायिक संगठनकर्ता कुमारी अलका सोनी एवं सभी सामुदायिक संगठनकर्ता व संसाधन सेवी उपस्थित थे।

उक्त मौके पर बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र देवघर शाखा प्रबंधक अमित कुमार शाह ने अपने शाखा से सम्बन्धित सामुदायिक संगठनकर्ता कुमारी अलका सोनी को नगर निगम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में शाखा से सम्बन्धित कार्य सामंजस्य स्थापित कर उत्कृष्ट कार्य करवाने में सफलता प्राप्त किया जिसके लिए शाखा प्रबंधक के हाथों बुके देकर सम्मानित किया।