वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम संबंधी समीक्षात्मक बैठक का आयोजन
देवघर: डाॅ. अभय कुमार यादव, जिला भी.बी.डी. पदाधिकारी, देवघर की अध्यक्षता में तथा डॉ गणेश कुमार, जिला भीबीडी सलाहकार की उपस्थिति में जिले में कार्यरत कुल 28 एमपीडब्ल्यू के साथ दो-दिवसीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम संबंधी समीक्षात्मक बैठक जिला भी बीडी के कार्यालय कक्ष, देवघर में किया गया। जिसमें पहले दिन, दिनांक 04.10.2024 को चार सीएचसी जसीडीह, मोहनपुर, सारवां एवं देवीपुर के एमपीडब्ल्यू तथा दूसरे दिन दिनांक 05.10.2024 को सीएचसी मधुपुर, सारठ, पलोजोरी तथा करौं के एमपीडब्ल्यू के साथ बारी-बारी से समीक्षा किया गया।
समीक्षा के दौरान सभी एमपीडब्ल्यू का अक्टूबर 2024 का अग्रिम भ्रमण कार्यक्रम तथा सितंबर 2024 का टूर डायरी आदि का निरीक्षण करने के उपरांत सभी का कार्य संतोषप्रद पाया गया। साथ ही इसमें पाए गए त्रुटियों का निराकरण करने के बारे में चर्चा किया गया। इसी प्रकार बेहतर कार्य प्रदर्शन बनाए रखने तथा और बेहतर कार्य करने हेतु सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए अभी अपने-अपने क्षेत्र में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि के बढ़ते प्रभाव को रोकने हेतु आवश्यक निरोधात्मक कार्य करने के लिए बताया गया।
भी. बी. डी. कार्यक्रम के अंतर्गत रोगों के रोकथाम हेतु फिवर सर्वे, सेंपलिंग करने, मलेरिया जांच करने, कंटेनर सर्वे करने, मच्छरों के प्रजनन स्थल को पहचान कर उसे नष्ट करने, लार्वानाशी दवा का छिड़काव तथा फाॅगिंग करने के साथ-साथ प्रचार – प्रसार, जागरूकता आदि कार्य नियमित रूप से जिला तथा प्रखण्ड स्तर से की जा रही है l इसके बावजूद कुछ बिंदुओं पर कठिनाई हो रही है जिसके समाधान हेतु बैठक में मंथन किया गया तथा उद्धृत समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक निर्णय लिया गया l जिला भी.बी.डी. पदाधिकारी द्वारा सक्त निर्देश दिया गया कि भी.बी.डी. कार्यक्रम अंतर्गत आनें वाले सभी बीमारियों यथा मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनियां, जापानीज इंसेफेलाइटिस, कालाजार तथा जिका वायरस बीमारियों के रोकथाम हेतु सभी CHO, ANM, MPW, सहिया अपनें अपनें स्तर से नियमित रुप से निगरानी के साथ जन जागरूकता, रक्तपट्ट संग्रह, फीवर सर्वे आदि कार्य करेगें एवं निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य संपादन करते हुए प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे। सभी CHC, आयुष्मान आरोग्य मन्दिर तथा HSC, VHND, गर्भवती महिलाओं का ANC जांच में आनें वाले सभी का मलेरिया लक्षण वाले मरीजों का जांच व ईलाज के साथ यात्रा इतिहास लेना हैं तथा रक्त पट्ट संग्रह या रेपीड किट से जांच करना अनिवार्य है और जिला को तत्काल सूचना देना है। ताकि त्वरित कार्रवाई कर बीमारी को फैलने से रोका जा सके l
जिला भी. बी. डी. सलाहकार डाॅ. गणेश कुमार यादव द्वारा बताया गया कि सभी CHC द्वारा उक्त कार्यों के संपादन के साथ-साथ रिपोर्टिंग भी किया जाना आवश्यक है। इसके लिए कार्य के साथ ही ऑनलाइन S, L तथा P फॉर्म पूर्णरूपेन जरूर भरें। ताकि इन बीमारियों पर सतत् निगरानी बनाए रखा जाए l
मौके पर FLA रवि सिन्हा, डाटा ऑपरेटर कांग्रेस मंडल, MPW राकेश कुमार, अजय कुमार दास, संजीव कुमार, बिनोद कुमार, रोहित कुमार, शैलेश कुमार, अवधेश कुमार, मुकेश कुमार, मो तनवीर आलम, प्रणय, नीरज, रामाकांत, इरशाद अंसारी, नेम नारायण मंडल, दीपक कुमार, प्रकाश मंडल, गोपाल मंडल, सर्वेश्वर सिंह, जयकांत तांती, वीरेंद्र विक्रम, अजय चौधरी, रोहित कुमार, दिवाकर प्रसाद यादव, रविशंकर शिवम, सोमनाथ रवानी आदि उपस्थित थे।
अंत में राजीव रंजन, एमपीडब्ल्यू, मधुपुर का सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो जाने पर दो मिनट का मौन धारण कर उसकी आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना किया गया एवं बैठक समाप्त किया गया।