बाँकीजोर पंचायत के आदिवासियों ने दिया सड़क, बिजली, पानी और अबुवा आवास नहीं तो वोट नहीं का नारा
दुमका: शिकारीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत बाँकीजोर पंचायत के सीतासाल, तालपामारा, मनियाचुँवा, बेहरापहाड़ी, राजूपाड़ा, जादूपाड़ा, सलाईपहाड़ के आदिवासियों ने शुक्रवार को सीतासाल फुटबॉल खेल मैदान पर विशाल जनाक्रोश सभा आयोजन किया।
आदिकाल से सड़क, पेयजल, बिजली, आबुवाक् आवास से वंचित ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर निर्णय लिया कि जिला प्रशासन यदि विधानसभा चुनाव के पहले सड़क निर्माण नहीं करेगी तो हम रोड नहीं तो वोट नहीं का पहल करेंगे।
ज्ञात हो कि बाँकीजोर पंचायत अंतर्गत बाँसपहाड़ी- झिकरा अवस्थित पीडब्लूडी सड़क मार्ग से सीतासाल, तालपामारा, सलाईपहाड़, राजूपाड़ा, बेहरापहाड़, जादूपाड़ा, सहित अन्य बहुल संताल और आदिम जनजाति पहाड़िया ग्राम का ग्रामीण पथ आदिकाल से जर्जर है, जो उपरोक्त ग्रामीणों का दैनिक मुख्य आवागमन पथ है। इस पथ का हाल इतना बुरा है कि बारिश मौसम में ग्रामीणों को पैदल आने जाने सहित साईकिल, दोपहिया वाहन का आवागमन नहीं हो पाता है। बीमार व्यक्ति को खटिया पर ढोकर मुख्य सड़क मार्ग तक ले जाने के बाद ही अस्पताल तक ले जाया जा सकता है। वे ऐंबुलेंस सेवा से भी वंचित रह जाते हैं। जर्जर पथ होने के कारण पेयजल हेतु डीप बोरिंग के लिए बोरिंग गाड़ी नहीं जा पाती है।
ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिधिगणों को लगातार अपने हालात से अवगत कराने के बावजूद भी उक्त जर्जर पथ पर सड़क निर्माण कार्य नहीं हुआ। केवल आश्वासन के सिवा आजतक कुछ नहीं मिला।
जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने जनाक्रोश सभा आयोजन कर रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद कर निर्णय लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि यदि स्थानीय प्रशासन विधान सभा चुनाव पूर्व सड़क निर्माण कार्य पहल नहीं करने की स्थिति पर वे रोड नहीं तो वोट नहीं करने का पहल करेंगे।
ग्रामीणों के विशेष निवेदन पर आमंत्रित समाज सेवी हाबिल मुर्मू ने ग्रामीण की यथास्थिति को लेकर स्थानीय प्रशासन से यथाशीघ्र सड़क निर्माण की माँग की।
संवाददाता: आलोक रंजन