अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
दुमका: बाल विकास परियोजना कार्यालय दुमका के तत्वावधान में शनिवार को “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” योजना के तहत् कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कोरिया दुमका में अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर दस दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अंचलाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दुमका अमर कुमार के मार्गदर्शन एवं विद्यालय की प्राचार्या की अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यक्रम में जहां एक ओर जिला समाज कल्याण कार्यालय से जिला परियोजना प्रबंधक ज्योत्सना हेंब्रम ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध को रोकते हुए बच्चियों का लालन-पालन सही तरीके से हो तथा उनकी पढाई अवश्य हो, इन्हें आगे बढने का अवसर दें। बालिकाएं अब हर क्षेत्र में आगे बढ रही है,बेटा बेटी में अंतर नहीं कर दोनों को समान अवसर दें। उन्होंने बाल विवाह के रोकथाम एवं निषेध की चर्चा करते हुए कहा की बेटी की शादी 18 वर्ष के बाद और लङके की शादी 21 वर्ष के बाद करें। अगर बाल विवाह होने की जानकारी हो तो उसकी सूचना इन नंबरों पर अवश्य दें ताकि उसे रोका जा सके। वहीं दूसरी ओर प्रखंड समन्वयक सुजाता कर्ण ने बाल लिंगानुपात को सही करने एवं बेटियों की शिक्षा सुनिश्चित करने तथा उनके सुरक्षा-संरक्षा के उद्देश्य से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना चलाया जा रहा है ,इसके लिए सबसे पहले तो महिलाएं/बालिकाएं अपने साथ होने वाले हिंसा को पहचाने और उसे रोकें। इसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है, साथ ही उनके सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए कानूनी प्रावधान किया गया है। इस कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिका अन्य सभी छात्राओं की भागीदारी रही।
संवाददाता: आलोक रंजन