जारी है जय माता दी सेवा समिति का जन सेवा
दुमका: जय माता दी सेवा समिति दुमका का जन सेवा का कार्यक्रम अनवरत रूप से जारी है। रविवार को जय माता दी सेवा समिति तथा कृतिका सेवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में रविवार भोजन सेवा में राजमा,चावल के साथ आज विशेष रूप से दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर माताओं को साड़ी और भाइयों को टी शर्ट सप्रेम दिया गया।
अध्यक्ष राजेश कुमार राउत के घर से स्वनिर्मित भोजन, शहर के टाटा शोरूम, टीन बाजार, धर्मस्थान, वीर कुंवर सिंह चौक, गाँधी मैदान इत्यादि जगहों पर कार से घुम-घुम कर लगभग 160 लोगों को भोजन कराया गया।
मौके पर उपस्थित समिति के अध्यक्ष श्री राउत ने कि आज उनके चेहरे की खुशी देख कर मन को बहुत संतुष्टि मिली । इन कार्यक्रमों से मन को बहुत शांति मिलती हैं।समिति का उद्देश्य ही “नर सेवा नारायण सेवा” हैं।ये रविवार भोजन सेवा 1 जनवरी 2022 से लगभग सभी रविवार होती आई है। ये कार्यक्रम अभी निरंतर चले ऐसा प्रयास किया जाएगा।
दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर जरूरत मंदों के बीच नए वस्त्र देने का सौभाग्य माता रानी की कृपा से बहुत ही सुखद थी।
समिति के द्वारा बक्शी बाँध में एक माता रानी की भव्य मंदिर और धर्मशाला का निर्माण कार्य शुरू हैं. समिति दुमका के सभी दानवीर श्रद्धालु से सहयोग की अपेक्षा करती हैं सहयोग हेतु संपर्क करें ।
कार्यक्रम में मोनिका राउत, प्रियंका देवी, मानसी कुमारी, संदीप कुमार जय बमबम, श्याम केशरी, संतोष ठाकुर, दीपक कुमार और गीता हेम्ब्रम इत्यादि लोगों का कार्य सहयोग रहा।
संवाददाता: आलोक रंजन