एम्स, देवघर में अध्यनरत विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एम्स, देवघर में अध्यनरत 2023 बैच व तृतीय सेमेस्टर के कुल 30 विद्यार्थियों का दल डॉक्टर अरशद अयूब (असिस्टेंट प्रोफेसर – सीएफएम डिपार्टमेंट) और इंटर्नशिप कर रहे विद्यार्थियों का क्लीनिकल एवं क्षेत्रीय कार्य प्रणाली की जानकारी आदि सहित शैक्षणिक भ्रमण के तहत् आज जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय, देवघर का भ्रमण किया गया। जिसके तहत जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉक्टर अभय कुमार यादव एवं जिला भीबीडी सलाहकार डॉ गणेश कुमार यादव के द्वारा सभी को जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में चल रहे वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम से संबंधित वार्ड, गांव, स्वास्थ्य उपकेंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित जिला एवं राज्य तक के इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर कार्यरत मानव बलों द्वारा कार्य करने के तरीकों के साथ सभी वैक्टर जनित रोगों के रिपोर्टिंग सिस्टम, रिपोर्टिंग साइकिल, रिपोर्टिंग प्रपत्र के अलावे इन बीमारियों हेतु बचाव, रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों में केमिकल एवं बायोलॉजिकल विधि, स्वसुरक्षा एवं जनजागृति के बारे में विस्तृत से जानकारी दिया गया। साथ ही इन प्रोग्राम के तहत कार्य करने वाले सहिया दीदी आदि के इनसेंटिव से भी अवगत कराया गया।
इसके अलावे सभी बीमारियों का देवघर जिला में केश बडन, इसे गणना करने के तरीकों आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया तथा इसके अलग-अलग इंडिकेटर्स के बारे में भी जानकारी देते हुए विभाग द्वारा जिले में आम जनों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं सरकारी सुविधाओं की भी जानकारी दी गई। जिसके तहत बताया गया कि इस कार्यक्रम के तहत लोगों में जन जागरूकता के लिए आईपीसी, पीएलए बैठक, ग्राम गोष्टी, रात्रि चौपाल, रैली आदि के साथ फिक्स्ड एलसीडी स्क्रीन पर विडियो प्रसारण, माइकिंग, हैंडबिल वितरण, फ्लेक्स, होर्डिग आदि भी लगाए जाने के साथ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का भी सहारा लिया जाता हैं। साथ ही समय-समय पर मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में मच्छरदानी का वितरण, घरों में कीटनाशक का छिड़काव, लार्वानाशी दवा का छिड़काव, फॉगिंग आदि कराए जाते हैं। ताकि जन जागरूकता हो सके और इन बीमारियों पर जनसहयोग से नियंत्रण पाया जा सके। उसके बाद यदि किसी को बीमारी हो जाए तो उसके इलाज में लगने वाले दवाओं एवं रसायन आदि के बारे में भी विस्तार से बताने के साथ फागिंग, छिड़काव तथा अन्य से संबंधित उपकरण एवं दवा आदि का भी भौतिक निरीक्षण सह परीक्षण कर दिखाया गया।
उक्त के दौरान जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉक्टर अभय कुमार यादव एवं जिला भीबीडी सलाहकार डॉ गणेश कुमार यादव, एफ एल ए श्री रवि सिंहा, डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री कांग्रेस मंडल, एमपीडब्ल्यू श्री राकेश कुमार, रूपेश कुमार एवं फाइलेरिया कंट्रोल यूनिट के लिपिक श्री परिमल दास, किट संग्रहकर्ता श्री अमित कुमार, एलटी बुद्धिनाथ झा, सहित क्षेत्रीय कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।