दुमका (शहर परिक्रमा)

सड़क निर्माण को लेकर राजद जिला अध्यक्ष ने ग्रामीण विकास मंत्री को सौपा मांग पत्र


दुमका (जामा): विगत लोक सभा चुनाव में तपसी पंचायत के ओगईया, बहिता और करहिया गाँव के लोगों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं कि घोषणा करते हुए लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। वोट बहिष्कार की घोषणा से प्रशासन भी सकते में था। प्रशासन द्वारा काफी आश्वासन के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं था। तब तपसी के पंचायत समिति सदस्य सह राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद पंडित ने लोगों को सड़क निर्माण कराने का आश्वासन देकर भरोसा दिलाया था तब बड़ी मुश्किल से लोग माने थे और चुनाव सम्पन्न हुआ था। जामा विधानसभा क्षेत्र के झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक सीता सोरेन के भाजपा में चले जाने से स्वीकृति की फाइल ठंढे बस्ते में चली गयी थी। जिस पर पहल करते हुए प्रमोद पंडित ने ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी से उनके राँची स्थित आवास में मुलाकात कर जल्द स्वीकृति हेतु मांग पत्र सौपते हुए पंचायत तपसी में ग्राम ओगईया से बहिता भाया करहिया तक सड़क निर्माण और पंचायत तपसी आरईओ रोड से पहाडिया टोला होत हुए कामुडुमरिया तक पथ निर्माण की स्वीकृति देने का आग्रह किया। मंत्री ने तुरंत मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर स्वीकृति हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि ओगईया से बहिता भाया करहिया तक सड़क निर्माण का डीपीआर तैयार करके राँची भेजने के पश्चात स्वीकृति की प्रक्रिया रुक गई थी।

संवाददाता: बीरबल कुमार दर्वे