मां दुर्गा को दिया गया आमंत्रण
आज नवरात्रा के सातवें दिन मां विल्व भरनी की पूजा कर मां दुर्गा को आमंत्रण दिया गया। तत्पश्चात कल शिवगंगा तट पर कई स्थानों के जल से मां विल्व भरनी को स्नान कराकर मां दुर्गा के पंडाल में स्थापित किया जायेगा।
मान्यताओं के अनुसार मां विल्व भरनी मां दुर्गा की ननद है। इसलिए हर दुर्गा पंडाल में मां विल्व भरनी को एक करीने में रखा जाता है और दशमी को विषर्जन किया जाता है।
इसी क्रम में संगम समाज में पुजारी संजय मिश्र और आचार्य सूर्य नारायण मिश्रा, देवघर बाजार सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति में पुजारी कौशिक मिश्रा और आचार्य सुनील वल्लभ झा, हृदया पीठ (भूरभूरा चौक) में पुजारी मोती लाल झा और आचार्य पंकज झा द्वारा सहित सभी पंडालों में मां विल्व भरनी की पूजा कर मां दुर्गा को आमंत्रण दिया गया।
इस दौरान विजय नरौने, राजीव बलियेसे, अनुज भगत, प्रभाकर दुबे, रिंकू जजवाड़े, रमेश चरण द्वारा, पन्ना लाल श्रृंगारी, चांद मिश्रा, ललिता देवी, सजला देवी, मां जी सहित कई अन्य भक्त गण उपस्थित थे।
संवाददाता: अजय संतोषी