देवघर (शहर परिक्रमा)

गरबा डांडिया रास 2024 का हुआ आयोजन

देवघर: गत रात्रि गरबा डांडिया रास 2024 का आयोजन नृत्य कला निकेतन एवं वीओरे के संयुक्त तत्वावधान में नवरात्रि के शुभ अवसर पर डांडिया उत्सव का आयोजन वीओरे के ओपन गार्डन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में देवघर कोर्ट के सीनियर सिविल जज संजीत चंद्रा, देवघर के डीडीसी नवीन कुमार, रामसेवक गुंजन समाजसेवी रवी केशरी, रीता चौरसिया एवं जसीडीह पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ भारतेन्दु दुबे के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर डांडिया उत्सव का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया।

सभी अतिथियों को नृत्य कला निकेतन के निर्देशिका शिवांगी शर्मा एवं वीओरे के प्रतिनिधि अमित कुमार एवं मधुसूदन कुमार के द्वारा पौधा देकर अतिथियों का अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में निर्देशिका शिवांगी शर्मा ने महिषासुर मर्दनी एक्ट एवं दुर्गा स्तुति की प्रस्तुति कर समा बांध दिए। मंच पर किड्स डांस, लेडीज स्पेशल डांस, रैंप वाक शो सीनियर स्टूडेंट के द्वारा प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया। डांडिया के सभी प्रतिभागी अलग अलग गाने पर खूब झूमें। सभी अतिथियों का आयोजको का काफ़ी प्रशंसा की। उन्होंने कहा की इस तरह का कर्यक्रम आयोजित kr सनातन धर्म के प्रति अपना जुड़ाव व आस्था बना रहता है। उक्त कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार रॉय एवं कोलकाता से आई हुई एंकर सुश्री आयशा के द्वारा की गई।