कृषि विभाग की आयोजित समीक्षात्मक बैठक संपन्न
दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्ष में बुधवार को जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में कृषि विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से कृषि एवं सम्बद्ध विभागों से संबंधित संचालित विभिन्न योजनओं की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही RKVY योजना अन्तर्गत उप योजना Rainfed Area Development (RAD) तथा FPO’s को मजबूती एवं प्रोत्साहन करने हेतु योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु विस्तृत चर्चा की गई। Rainfed Area Development (RAD) योजनान्तर्गत ग्राम सभा द्वारा प्राप्त लाभुक सूची का अनुमोदन जिला मिशन समिति (DMC) दुमका की बैठक द्वारा सम्पन्न की गई।
बैठक का मुख्य एजेण्डा FPO इक्वीटि मैचिंग ग्राण्ट स्किम के लाभुकों का अनुमोदन प्राप्त करना तथा Rainfed Area Development (RAD) तहत कार्य योजना एवं ग्राम सभा द्वारा प्राप्त लाभुकों की सूची का अनुमोदन प्राप्त करना था।
बैठक के दौरान वन प्रमण्डल पदाधिकारी, दुमका, जिला कृषि पदाधिकारी, दुमका (सदस्य सचिव), जिला पशुपालन पदाधिकारी, दुमका, जिला मत्स्य पदाधिकारी, दुमका, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, दुमका, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, (JSLPS), भूमि संरक्षण पदाधिकारी, दुमका, सहायक मिट्टी रसायनज्ञ, दुमका, सहायक बीज परीक्षण पदाधिकारी, दुमका, प्रभारी परियोजना निदेशक आत्मा, दुमका, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, शिकारीपाड़ा एवं मसलिया एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
संवाददाता: आलोक रंजन