अपने दायित्वों के बारे में पूरी जानकारी रखें ताकि कर्तव्यों के निर्वहन में कोई कठिनाई न हो: सिविल एसडीओ
दुमका: विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बुधवार को समाहरणालय के सभागार कक्ष में एफएसटी, वीएसटी, एसएसटी एवं एक्सपेंडिचर टीम का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि अपने दायित्वों के बारे में पूरी जानकारी रखें ताकि कर्तव्यों के निर्वहन में कठिनाई नहीं हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य हेतु गठित सभी टीम की अपनी एक अहम भूमिका होती है।बिना किसी त्रुटि के सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें इस हेतु इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इस दौरान उन्होंने आदर्श आचार संहिता के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
कोषागार पादधिकारी ने एक्सपेंडिचर टीम को कई आवश्यक जानकारियां दी।
बैठक में प्रशिक्षण कोषांग के पादधिकारी उपस्थित थे।
संवाददाता: आलोक रंजन