देवघर (शहर परिक्रमा)

ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत द्युत्–दीप्ति स्वास्थ्य न्यास(धर्मार्थ) सत्संग द्वारा कल आयोजित होगा रक्तदान शिविर

देवघर: ईश्वर ने हर मनुष्य को एक निश्चित उद्देश्य के साथ धरती पर भेजा है और इन्हीं मानवी मूल्यों को ध्यान में रखते हुए देवघर रक्त अधिकोष में रक्त के अभाव को पूर्ण करने हेतु 15 अक्टूबर को इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर द्वारा चलाए जा रहे बहुआयामी मुहिम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत द्युत्–दीप्ति स्वास्थ्य न्यास(धर्मार्थ) सत्संग द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जानकारी देते हुए डॉ पी.आर.चक्रवर्ती “काजल दा” ने बताया की यह संसार और इसमें निवास करने वाले मनुष्य ईश्वर की सबसे नायाब रचना है एवं ईश्वर ने हर मनुष्य को इस सृष्टि में एक उद्देश्य के साथ भेजा है और हम सभी मनुष्य को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमें सृष्टि और प्रकृति से सिर्फ लेने की ही भावना नहीं रखनी चाहिए बल्कि अपने जीवन काल में देने और लौटाने की प्रवृत्ति को भी अपनाना चाहिए और इन्हीं मानवीय मूल्य को ध्यान में रखते हुए हमारे चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा सत्संग नगर स्थित अन्य आश्रम में कल 15 अक्टूबर 2024 को इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जैसा की जानकारी प्राप्त हुई देवघर में सैकड़ो की संख्या में थैलेसीमिया से पीड़ित मरीज है जिन्हें एक निश्चित अंतराल के बाद रक्त की आवश्यकता पड़ती है उनके जरूरत को ध्यान में रखते हुए एक छोटा सा सहयोग की भावना के साथ इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसीलिए आप तमाम ठाकुर जी के अनुयायियों एवं शहर वासियों से आग्रह है इस रक्तदान शिविर में आए और रक्तदान करें।

वहीं द्युत्–दीप्ति स्वास्थ्य न्यास (धर्मार्थ) सत्संग, देवघर की चेयरमैन जीवनधुति भट्टाचार्य ने बताया की प्राप्त जानकारी प्राप्त जानकारी के अनुसार देवघर में सैंकड़ों थलेसेमिय और दर्जनों की संख्या में डायलिसिस के मरीज है जिनको एक निश्चित समय अंतराल के बाद बराबर रक्त की आवश्यकता पड़ती ही रहती है और इसका पूरा दारोमदार देवघर रक्त अधिाकोष एवं रेडक्रॉस जैसी अन्य सामाजिक स्वयंसेवी संगठनों पर है कि उन मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध की जाए, इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इन मरीजों के सहयोग हेतु कल के इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है क्योंकि मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है और इसकी आपूर्ति हमारे और आपके द्वारा किए गए रक्तदान से ही हो सकती है अतः सभी लोगों से विनम्र आग्रह है की इस मानवीय हित के महादान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए रक्तदान अवश्य करें,इस आयोजन में सहयोग हेतु इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के सभी सदस्यों का कोटि-कोटि धन्यवाद और आभार व्यक्त करती हूं।