रा. कृ. मध्य विद्यालय, सारवॉं में पूर्ववर्ती विद्यार्थियों के मिलन समारोह का आयोजन
देवघर: राजकीय कृत मध्य विद्यालय, सारवॉं में आज पूर्ववर्ती छात्रों के द्वारा तत्कालीन शिक्षकों का सम्मान समारोह सह पूर्ववर्ती विद्यार्थियों के मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व- गुरूजनों महेश्वर झा, रवीन्द्रनाथ तिवारी, तेज नारायण राजहंस, अश्विनी पाठक, इंद्रमणी देवी, वर्तमान शिक्षकों जमीला बानो, शिवशंकर सिंह इत्यादि और पूर्ववर्ती विद्यार्थियों शैलेश रंजन, रंजन गुप्ता, अरूण साह, प्रवीण सेवक इत्यादि द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया । दीप प्रज्वलन के समय छात्राओं द्वारा दीप गायन किया गया। स्मृति चिन्ह देकर एवं शाल ओढ़ाकर उपस्थित सभी गुरूजनों का स्वागत तथा अभिनंदन किया गया।
तत्पश्चात् पूर्ववर्ती विद्यार्थी राजेन्द्र रवानी के द्वारा प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों के प्रोत्साहन हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। भाषण प्रतियोगिता में वर्षा रानी ने प्रथम, रश्मि कुमारी ने द्वितीय, सौम्या कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
गायन प्रतियोगिता में खुशी कुमारी तथा दीपिका सिंह ने प्रथम, श्वेता कुमारी और संजना कुमारी ने द्वितीय, दीपिका कुमारी तथा तनु कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में अभिलाषा कुमारी ने प्रथम, परी कुमारी ने द्वितीय व सुहानी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में पूर्व गुरूजनों द्वारा इस तरह के आयोजन की सराहना की गई। पूर्व गुरूजनों द्वारा विद्यार्थियों को आशीर्वचन दिए गए। इसके बाद उपस्थित पूर्ववर्ती विद्यार्थियों सुधा पाण्डेय, प्रवीण सेवक, राजेश रंजन, राजेश शर्मा, शैलेश रंजन, दिनेश राणा, राजीव रंजन झा, नारायण साह, एहसान अंसारी, सुनील साह, दिवास पत्रलेख, निवास बर्णवाल, अरूण साह, सुधीर सिंह, प्रकाश यादव इत्यादि ने स्कूली जीवन और तत्कालीन शिक्षकों से जुड़ी अपनी यादें साझा की। इस अवसर पर दिवंगत शिक्षकों स्वर्गीय नरसिंह मिश्र, स्वर्गीय टेकलाल महतो, स्वर्गीय उपेन्द्र मिश्र, स्वर्गीय रीता देवी, स्वर्गीय गुणेश्वर दास जैसे तत्कालीन गुरूजनों के अपने जीवन में ज्ञान, अनुशासन , नैतिकता इत्यादि के रूप में सींचित योगदान को याद कर सभी पूर्ववर्ती विद्यार्थी भावुक हो गए।
उपस्थित गुरूजनों और पूर्ववर्ती विद्यार्थियों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसके बाद रंजन गुप्ता के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम के आयोजन में शैलेश रंजन, रंजन गुप्ता, राजेन्द्र रवानी, प्रवीण सेवक, अरूण साह, राजीव रंजन ठाकुर, विकास कुमार इत्यादि पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।