द्युत्–दीप्ति स्वास्थ्य न्यास(धर्मार्थ) सत्संग रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा द्वारा देवघर रक्त अधिकार में रक्त की कमी को पूर्ण करने के उद्देश्य से जा रहे हैं बहुआयामी मुहिम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत द्युत्–दीप्ति स्वास्थ्य न्यास(धर्मार्थ) सत्संग, देवघर द्वारा सत्संग नगर स्थित अन्य धाम आश्रम में एक दिवसीय का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम इस कार्यक्रम की शुरुआत रेडक्रॉस उपाध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, द्युत्–दीप्ति स्वास्थ्य न्यास की चेयरमैन जीवनधुति भट्टाचार्य, कोषाध्यक्ष डॉ अनिर्बान भट्टाचार्य, इंद्रनील भट्टाचार्य, डॉ रमेश प्रसाद, रेडक्रॉस वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल, कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय, डॉ एन.सी.गांधी, देवनंदन झा, विजय प्रताप सनातन, आजीवन सदस्य कृष्णा केसरी, सुप्रीति सिंह द्वारा सामूहिक रूप से सभी आगंतुकों एवं अतिथियों को रेडक्रॉस का आधिकारिक स्मृतिचिन्ह एवं अंग वस्त्र प्रदान कर किया गया।
मौके पर द्युत्–दीप्ति स्वास्थ्य न्यास की चेयरमैन जीवनधुति भट्टाचार्य ने बताया कि श्री श्री अनुकूलचंद्र ठाकुर जी ने अपना पूरा जीवन समाज एवं सर्वत्र मनुष्य को समर्पित कर दिया था और उनके द्वारा शुरू किए गए दीक्षा महोत्सव के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर हमने इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया। चूंकि मानवहित हेतु रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है और जब भी किसी मनुष्य को रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो उसकी पूर्ति हमारे या आपके द्वारा दिए गए रक्तदान से ही होती है इसीलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि हर रक्तदाता अपने आप में एक जीवनदाता है, चूंकि हमारे चैरिटेबल ट्रस्ट के फाउंडर डॉ पी.आर.चक्रवर्ती “काजल दा” ने भी अपना पूरा जीवन समाज एवं देवघर के लोगों के लिए समर्पित कर दिया और सदैव यहां के लोगों की सेवा में लग रहे बस इन्हीं के दिखाए हुए रस्ते को अनुश्रवण करते हुए हम लोगों ने आज के इस कार्यक्रम का आयोजन किया और अब भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम में अब निश्चित अंतराल पर होते रहेंगे।
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर के उपाध्यक्ष सह अनुमंडन पदाधिकारी देवघर रवि कुमार ने बताया कि श्री श्री अनुकुलचंद्र ठाकुर जी के अनुयाई देश-विदेश में फैले हुए हैं और उनके बताए हुए रास्तों का अनुश्रवण कर समाज कल्याण हेतु विभिन्न कार्य कर रहे हैं और आज इसी क्रम में इस सत्संग आश्रम के इस पुनीत आयोजन में मुझे सम्मिलित होने का मौका मिला और इस पुनीत कार्यक्रम के सभी आयोजन कर्ताओं को मैं कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं।
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए रेड क्रॉस वाइस चेयरमैन श्री पीयूष जायसवाल ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतुद्युत्–दीप्ति स्वास्थ्य न्यास के सभी सदस्यगण, ठाकुर जी के सभी अनुयायियों, रेडक्रॉस के सभी सदस्यगण एवं ब्लड बैंक के सभी कर्मचारियों का कोटि कोटि धन्यवाद क्योंकि बिना आप सबके सहयोग के इस कार्यक्रम का आयोजन संभव नहीं था।
कार्यक्रम का मंच संचालन रेडक्रॉस कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय ने किया। वहीं आज के इस रक्तदान शिविर में कुल 41 लोगों ने रक्तदान किया जिनके नाम क्रमशः – डॉ अनिर्बान भट्टाचार्य, देबोतोष बराल, अभिषेक दुबे, कृष्ण प्रसाद मंडल, ज्योतिर्मय दत्त, सुभोजय पोले, दीप्ति मजूमदार, मौसमी पोले, अरिंदम प्रमाणिक, इंद्रजीत पाल, पलाश देवनाथ, सत्यजीत सरकार, त्रिलोचन मन्ना, गोशामी बर्मन, संजीत कुमार हतुआ, मलय साधु, अभिजीत प्रमाणिक, सूरज चक्रवर्ती, शंकरी दास, पीताम्बर मंडल, सपन कुमार समाद्दार, सुदेशना रॉय चौधरी, कुशल दास, नीतीश बाला, किशोर कुमार झा, जयंता डे, विभाष कुमार बनर्जी, गीता चंदा, नीलिमा सहा, ममता शर्मा, चंद्रा बनर्जी, पराजित समाजपाती, शुभ्रोनील, कमल दास, जीवनध्युति भट्टाचार्य, सुजीत शर्मा, सुमिक भट्टाचार्य, अनीरूप दास, कल्पना विश्वास, रंजीत कुमार राजवंशी हैं।