सारवां उच्च विद्यालय में तत्कालीन शिक्षकों का हुआ सम्मान
देवघर: प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय सारवां में आज पूर्ववर्ती छात्रों के द्वारा तत्कालीन शिक्षकों का सम्मान समारोह सह पूर्ववर्ती विद्यार्थियों के मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ तत्कालीन गुरुजनों मोहम्मद इस्लाम, ईश्वर चंद मंडल, ज्ञानानंद ठाकुर, दीप नारायण साह, रतन प्रसाद सिन्हा आदि शिक्षकों व वर्तमान शिक्षकों प्रकाश झा, सरफुद्दीन अंसारी, वशिष्ठ सिंह, संदीप सौरभ और पूर्ववर्ती विद्यार्थियों शैलेश रंजन, प्रवीण सेवक, रंजन गुप्ता, महेंद्र यादव, राजेश शर्मा, राजेश रंजन आदि द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
स्मृति चिन्ह देकर एवं शाल ओढ़ाकर उपस्थित सभी गुरुजनों का स्वागत तथा अभिनंदन किया गया। छात्राओं द्वारा अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों के प्रोत्साहन हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। संभाषण प्रतियोगिता में प्रिंसी कुमारी ने प्रथम, पारूल प्रिया ने द्वितीय तथा कुणाल गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि गायन प्रतियोगिता में सुहाना खातुन, रश्मि कुमारी तथा सहीना खातुन के ग्रुप ने प्रथम, अनमोल राज तथा प्रिंसी राज के ग्रुप ने द्वितीय एवं लक्ष्मी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वर्षा कुमारी को सांत्वना पुरस्कार मिला।
कार्यक्रम में पूर्व गुरुजनों द्वारा इस तरह के आयोजन की सराहना की गई और 1999 बैच के द्वारा शुरू किए गए इस प्रयास को आगे भी जारी रखने का प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया।
दीप प्रज्वलन के बाद संस्थान के पूर्ववर्ती छात्र आईपीएस नीरज सिंह जो कि वर्तमान में पश्चिम बंगाल में एडीजी के पद पर हैं के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सभा को संबोधित किया गया और उपस्थित विद्यार्थियों का मार्गदर्शन भी किया गया। तंजानिया से पूर्ववर्ती छात्र संदीप कुमार ने भी ऑनलाइन संबोधित किया।
इस ऐतिहासिक अवसर पर विद्यालय को उपहार स्वरूप संस्थान के पूर्ववर्ती विद्यार्थी तथा स्थानीय विधायक श्री बादल पत्रलेख जी ने विद्यालय प्रबंधन तथा पूर्ववर्ती विद्यार्थियों की मांग को पूरा करते हुए आज उच्च विद्यालय की चहारदीवारी के कार्य का शिलान्यास किया।
इसके बाद उपस्थित पूर्ववर्ती छात्रों में से शैलेश रंजन, प्रवीण सेवक, रंजन गुप्ता, नारायण साह, महेंद्र यादव, राजेंद्र राणा, दिनेश राणा, राजेश शर्मा, रंजीत कुमार, सिकंदर कुमार आदि के द्वारा वर्तमान छात्रों का मार्गदर्शन और मनोबल बढ़ाने का कार्य भी किया गया।
उपस्थित गुरुजनों और पूर्ववर्ती विद्यार्थियों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया और कार्यक्रम का समापन रंजन गुप्ता के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक संदीप सौरव, राजीव रंजन सिंह, सरफुद्दीन अंसारी, वशिष्ठ सिंह कुशवाहा, प्रमोद कुमार यादव, विजय कुमार साव, सिद्धनाथ कुमार प्रकाश झा, रंजीत कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, पुष्पांजलि रमन इत्यादि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के आयोजन में शैलेश रंजन प्रवीण सेवक निवास वर्णवाल रंजन गुप्ता राजेंद्र रवानी राजीव रंजन राजेंद्र राजेश आदि पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।