देवघर (शहर परिक्रमा)

सदर अस्पताल उपाधीक्षक ने अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से जारी किया निर्देश

देवघर: सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर प्रभात रंजन ने सदर अस्पताल की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए कमान सम्हाल लिया है और लगातार अस्पताल के विभिन्न वार्डो सहित सारी व्यवस्था को खुद से निरक्षण कर सम्बंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहें हैं। वहीं इस दौरान श्री प्रभात रंजन ने अस्पताल के कर्मियों के बीच अनुशासन बनी रहे इसको लेकर भी निर्देशित कर रहें हैं।

इसी क्रम में डीएस डॉ प्रभात रंजन ने अस्पताल के नोटिस बोर्ड पर निर्देश जारी किया है जिसमें आम जन को यह सूचित किया गया है कि सदर अस्पताल में ईलाज, भर्ती, डिसचार्ज, रेफर, प्रसव एवं प्रमाण पत्र निर्गत इत्यादि के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगता है। वहीं श्री रंजन ने उपाधीक्षक, प्रभारी अस्पताल प्रवन्धक, प्रधान लिपिक का नंबर जारी करते हुए कहा है कि किसी के द्वारा पैसे या रिश्वत मांगने पर उक्त सभी नंबरों पर कॉल कर शिकायत कर सकते हैं।

बताते चलें कि बीते बुधवार का दिन सदर सप्ताल के लिए काला दिन कहा जा सकता है एसीबी ने तात्कालिक सीएस को रंगे हाथों घूस लेते पकड़ा और गिरफ्तार कर लिया है। बहरहाल वर्तमान में अस्पताल की ब्यवस्था पर डीएस प्रभात रंजन निगरानी रखे हुए हैं।