मासव्यापी अखंड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ को लेकर निकली शोभायात्रा
देवघर: श्री बैधनाथ पंडा कीर्तन मंडली द्वारा संचालित कार्तिक मासव्यापी अखंड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ को लेकर शरद पूर्णिमा को निकली विशाल भव्य शोभायात्रा। शोभायात्रा में भगवान गणेश, शंकर पार्वती, राधे कृष्णा, बैधनाथ राजा की प्रतिमा बैंड बाजा, घोड़े के साथ विधुत सजा लाइट में भगवान की भक्ति में झुमते नाचते शहर के विभिन्न मोहल्लों बाजार होते बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई।
बताते चले की अखंड हरिनाम संकीर्तन 30दिन, 30रात, 240 पहर तक अनवरत जारी है प्रत्येक दिन देश के नामचीन कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन किया जायेगा। दैनिक भजन कार्यक्रम में बिहार, बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उड़ीसा के द्वारा मंदिर प्रांगण में रात्रि भजन कीर्तन किया जायेगा।
आज के शोभायात्रा को सफल बनाने में अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, महामंत्री बिनोद दत्त द्वारी, संरक्षक सीता राम पंडित, भाई बलियासे, शारदा फलाहारी, मोहन नरौने, शिव पुजन सरेवार, पंछी राज जजवाडे, दुर्गा शंकर मिश्र, बाबा कुंजिलवार, भोलानाथ बलियासे, मुनि लाल तनपुरिये, कुलदीप मिश्रा, राजा श्रृंगारी, लड्डु नरौने, गोपाल खवाड़े, नवीन खवाड़े, कन्हैया चरण मिश्रा, मुरारी चरण मिश्रा, मोहन मिश्र, मनिष ठाकुर, निमाय चांद अडेवार, निमाय चांद फलाहारी आदि लगे हुए हैं।
संवाददाता: अजय संतोषी