कोडरमा (शहर परिक्रमा)

कोडरमा: डीएवी के बच्चों ने मास्क मेकिंग प्रतियोगिता में दिखाया हुनर

पीवीएसएस डीएवी, कोडरमा के कक्षा नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के बच्चों के बीच मास्क मेकिंग प्रतियोगिता हुआ । इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी हुनर का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रकार के सुंदर , रंगीन व आकर्षक मास्क बनाए। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर
अद्वैती अम्बे,अनाया तहरीन, पुनित कुमार महतो तथा अनिका चौहान रहे। वहीं दूसरे स्थान पर अर्विता राज, दर्शित तिवारी एवं पीहू गुप्ता रहीं तो तृतीय स्थान जयदीप, अवनी भदानी, उज्ज्वल राज व प्रियांश राज ने पाया। निर्णायक की भूमिका विद्यालय की शिक्षिका संगीता जेठवा ने निभाई।


झारखंड विधानसभा चुनाव से संबंधित एक पेंटिंग प्रतियोगिता भी करवाया गया जिसमें कक्षा तृतीय से लेकर दसवीं तक के बच्चों ने बड़े ही उत्सुकता से भाग लिया।
छोटे-छोटे नन्हे बच्चों के द्वारा ऐसे रचनात्मक कार्यों को देखते हुए विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक बच्चे में अलग-अलग प्रतिभा होती है बस उसे निखारने की आवश्यकता होती है। सीसीए के माध्यम से बच्चे अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन कर भविष्य में आगे बढ़ते हैं।