देवघर (शहर परिक्रमा)

बोरिंग गाड़ी ऑनर एसोसिएशन की आपातकालीन बैठक


देवघर: बोरिंग गाड़ी ऑनर एसोसिएशन द्वारा आज के के एन स्टेडियम में एक आपातकालीन बैठक किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से नगर निगम के द्वारा नगर निगम क्षेत्र में बोरिंग करने के लिए कठिन से कठिन नियम व शर्तें लागू करने तथा आर्थिक रूप से शोषण करने के विरुद्ध यह बैठक का आयोजन किया गया ।

ज्ञात हो कि नगर निगम क्षेत्र में बोरिंग करने के लिए बोरिंग गाड़ी मालिक को₹25000 वार्षिक शुल्क तथा ₹50000 सिक्योरिटी मनी उसके अलावे अनेक प्रकार के कागजात का डिमांड नगर निगम के द्वारा किया जा रहा है। इसके पश्चात निबंधन के बाद ही कोई बोरिंग गाड़ी नगर निगम क्षेत्र में बोरिंग कर पाएगा । इतना ही नहीं नगर निगम क्षेत्र में बोरिंग करने के लिए आम जनता को नगर निगम से परमिशन लेना जरूरी है। इसके लिए न्यूनतम 3000 रूपये से लेकर 50000 रूपये तक शुल्क निर्धारीत किया गया है। बगैर परमिशन के बोरिंग गाड़ी द्वारा बोरिंग करने पर₹25000 से लेकर₹100000 तक दंड के रूप में निर्धारण कर दिया गया है । इसके विरुद्ध में ऑनर एसोसिएशन द्वारा आज एक बैठक आयोजन कर इस नीति का विरोध किया एवं इसे वापस करने का मांग नगर आयुक्त से किया गया है । साथ ही जब तक देवघर शहर में पुनासी जलापूर्ति योजना लागू नहीं हो जाती तब तक जनहित में इस नीति को वापस लिया जाए। इस नीति को लागू होने से शहर में पानी के लिए हाहाकार मच जाएगा। इसके विरुद्ध बोरिंग गाड़ी ओनर एसोसिएशन द्वारा जब तक यह नियम वापस नहीं लेता है तब तक नगर निगम क्षेत्र में बोरिंग गाड़ी हड़ताल पर रहेगी। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती हम शक्ति से हड़ताल पर जा रहे हैं।

इस बैठक में मुख्य रूप से विजय कुमार राय, कृष्ण कुमार गुप्ता, आकाश कुमार, फिरोज अंसारी, पप्पू तिवारी, भोला मण्डल, देव शंकर फलाहारी, सुनील साह, पीयूष मालवीय, आशुतोष पांडे, पवन कुमार, विशाल मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे।