22वां देवघर पुस्तक मेला का आयोजन 11 जनवरी से 21 जनवरी 2025 तक होगा
महाविद्या द्वारा पुस्तक मेला का 22 वां संस्करण 11 जनवरी 2025 से 21 जनवरी 2025 तक स्थानीय बीएड कॉलेज मैदान में आयोजित होंगे।
22 वें पुस्तक मेला के आयोजन को लेकर पुस्तक मेला कमिटी की विस्तृत बैठक स्थानीय रेड रोज स्कूल में पुस्तक मेला के अध्यक्ष युधिष्ठिर प्रसाद राय की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में पुस्तक मेला के स्वरूप तथा इसे और वृहत रूप देने पर विचार हुआ। चर्चा करते हुए पुस्तक मेला के संयोजक श्री सुभाष चंद्र राय ने कहा कि इस बार पुस्तक मेला में आने वाले पुस्तकों के रचनाकार से शहरवासी को रूबरु करने का प्रयास किया जाएगा। देवघर के महान विभूतियों से लोगों को परिचय कराने पर विचार किया गया। रिखिया पीठ, सत्संग आश्रम,राम कृष्ण मिशन स्कूल, बाला नन्द आश्रम जैसे संस्था से बात करके उनका स्टॉल लगाने पे विचार किया गया ताकि लोग उसके बारे में जाने। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस पर भव्य कार्यक्रम कराने की सहमति बनी। पुस्तक मेला में आग से बचने, साइबर ठग से बचने, स्वच्छता, पर्यावरण से संबंधित लोगों में जागरूकता लाने के लिए कार्यक्रम करने का भी विचार आया। ई. एस पी सिंह ने पुस्तक मेला के स्वरूप को राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पे लाने के लिए अपना विचार दिया। उन्होंने देवघर पुस्तक मेला के मतलब और उद्देश्य पर अपना विचार दिया। मेला के उदघाटन कार्यक्रम को भव्य बनाने पर विचार किया गया।
इस बैठक में मेला कमिटी के अध्यक्ष युधिष्ठिर प्रसाद राय, संयोजक डॉ. सुभाष चंद्र राय, मेला सचिव निर्मल कुमार, मेला प्रभारी आलोक मल्लिक, उपाध्यक्ष राम नंदन सिंह, ई. एस. पी. सिंह, पवन टमकोरिया, जलेश्वर ठाकुर, राम किशोर सिंह, एस. पी. सिंह, रविलेश, अरविंद वाजपेई, प्रशांत सिंहा, राजन शशि, डॉ प्रणय कुमार, अमित कुमार, प्रमोद कुमार, गुड्डा राउत, मानस झा, जिवेश कुमार, रूबी द्वारी झा, पार्थों मुखर्जी, डॉ. जेसी राज, अजित केसरी, अरुण कुमार, सुमन वाजपेई, कुमार राजेश रंजन सिंह, पुरुषोत्तम कुमार गुप्ता, राम सेवक सिंह गुंजन,राकेश राय, भारतेंदु दुबे, सुबोध झा, निशांत जी सहित 50 से भी ज्यादा लोग मौजूद थे। ये जानकारी मेला के मीडिया प्रभारी नवीन शर्मा ने दिया।।