देवघर (शहर परिक्रमा)

कई निर्णयों के साथ भारत विकास परिषद बैद्यनाथ धाम शाखा की बैठक संपन्न

बैद्यनाथ धाम बिलासी टाउन स्थित बैद्यनाथ धाम शाखा के कार्यालय में भारत को जानो प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के प्रांतीय स्तर कार्यक्रम संदर्भ में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। निर्णय लिया गया कि भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड स्थापना दिवस 15 नवंबर 2024 को बिलासी टाउन स्थित संत कोलंबस स्कूल में आयोजित किया जाएगा। इसके संयोजक संस्कार सचिव एवं सहसंयोजक उत्तम शाह (डमरू)एवं चंचल कोठारी को मनोनीत किया गया। इसके अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय के चयनित 6 प्रतिभागियों जूनियर (3) एवं सीनियर वर्ग (3) के बीच से चयनित प्रथम द्वितीय एवं तृतीय को प्रांतीय स्तर की प्रतियोगिता में भेजा जाएगा।
दिनांक 27 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता प्रांतीय स्तर के लिए शाखा की ओर से संत कोलंबस स्कूल कि टीम को प्रांतीय स्तर की प्रतियोगिता में भेजने का निर्णय लिया गया। शाखा द्वारा भविष्य में रामचरित्र मानस पाठ एवं चिकित्सा शिविर लगाने के विषय पर विचार विमर्श किया गया और अगली बैठक में सदस्यों को स्थान एवं तिथि का निर्णय देने पर विचार दिया गया ‌। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। सभी ने राष्ट्रहित की रक्षा का शपथ लिया।

बैठक में राखी रानी अध्यक्ष, सचिव शम्भूनाथ मिश्रा, प्रांतीय महासचिव सह सदस्य संतोष शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष, संस्कार प्रो अरविंद कु झा, वरीय सदस्य रामेश्वर मोदी एवं शाखा स्तर के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे।