सभी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच सूक्ष्मता के साथ की जाए: व्यय प्रेक्षक
दुमका: विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर दुमका जिला के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र,10-दुमका अ.ज.जा,12-जरमुंडी ,07-शिकारीपाड़ा अ.ज.जा,11-जामा अ.ज.जा हेतु प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक श्रीमती नेहा (आई.आर.एस) ने सभी कोषांग के नोडल/सहायक नोडल पदाधिकारी,वन प्रमण्डल पदाधिकारी, राज्य-कर संयुक्त आयुक्त,सभी निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी,नोडल पदाधिकारी आयकर विभाग,लीड बैंक मैनेजर,उत्पाद अधीक्षक सहित जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में उन्होंने कहा कि सभी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच सूक्ष्मता के साथ की जाय।जांच के दौरान वीडियोग्राफी निश्चित रूप से की जाय।इंटर स्टेट एवं इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट पर विशेष नजर रखी जाए।कहा कि चुनाव अवधि के दौरान अवैध शराब की आवाजाही की निगरानी बहुत महत्वपूर्ण है।चेक पोस्ट पर वाहनों के जांच के दौरान इस बात की नजर रखी जाए।व्यय प्रेक्षक ने बैंक प्रतिनिधियों को 10 लाख से अधिक के किसी भी संदिग्ध लेन देन पर विशेष निगरानी रखने को कहा है एवं इसकी सूचना भी साझा करने का निर्देश दिया है।
बैठक में व्यय प्रेक्षक ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अक्षरशः अनुपालन करने की बात कही। साथ ही सभी पदाधिकारी कर्मियों को लेखा व्यय कोषांग के कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
संवाददाता: आलोक रंजन