दुमका (शहर परिक्रमा)

स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग के चार छात्रों ने पास किया नेट/पीएचडी की पात्रता परीक्षा

दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग के कुल 4 छात्रों ने नेट या पीएचडी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिसमें विभाग के पूर्व छात्र प्रसनजीत मंडल ने नेट तथा देवाशीष चौधरी, राकेश कुमार एवं रितु दास ने पीएचडी प्रवेश हेतु पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है। उपरोक्त सभी छात्र स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग के पूर्व छात्र थे। प्रसंजीत मंडल ने लगातार दूसरी बार यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर विश्वविद्यालय का सम्मान बढ़ाया है।

2021-23 सेशन के छात्र रहे प्रसंजीत मंडल ने पिछले वर्ष 2023 में भी पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जब वह विश्वविद्यालय के तीसरे सेमेस्टर के छात्र ही थे। मुर्शिदाबाद के एक किसान के पुत्र, प्रसंजीत का सपना व्याख्याता बनने का है। इसी उद्देश्य से उन्होंने सिदो कान्हू मूर्मू विश्वविद्यालय दुमका में दाख़िला लिया था और अत्यंत परिश्रम से अध्ययन कर एम ए की पढ़ाई पूरी की। वह लगातार यूजीसी नेट की परीक्षा देकर उच्च कोटि के शोध के लिए जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) पाने का प्रयत्न कर रहे हैं, हालाँकि यह उपलब्धि अभी उनके हाथ नहीं आयी है। किंतु, जैसा कि अंग्रेज़ी विभाग के अध्यक्ष और मानविकी संकाय के डीन प्रो. परमानंद प्रसाद सिंह का कहना है, एक आतिसमान्य पृष्ठभूमि से होने के बावजूद लगातार दो बार असिस्टेंट प्रोफेसर के लिये पात्रता अर्जित करना अपने आप में एक गर्व का विषय है। प्रो. सिंह ने बताया कि ऐसे छात्र विश्वविद्यालय के सामाजिक उद्देश्य की पूर्ति करते हैं, और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनते हैं।

संवाददाता: आलोक रंजन