पुलिस ने किराना दुकान से अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप किया बरामद, विक्रेता गिरफ्तार
दुमका: जामा थाना पुलिस ने थाना प्रभारी अजीत कुमार के नेतृत्व में बुधवार को छापेमारी कर कमार दुधानी चौक स्थित किराना दुकान से अवैध रूप से बेचे जा रहे शराब की बड़ी खेप बरामद किया है। पुलिस ने मौके से किराना दुकानदार देवीसोल बास्की उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कमार दुधानी चौक पर किराना दुकान से अवैध रूप से शराब की बिक्री की जाती है। जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने भाग रहे उक्त दुकानदार को दबोच लिया। इसके उपरांत दुकान की जांच करने पर मेकडोवेल कंपनी की 48 बोतल, इम्पेरियल ब्लू की छोटी बड़ी 13 बोतल, किंग फिशर कंपनी की छोटी बड़ी 38 बोतल बियर बरामद करने में सफल रही।
थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। किसी को भी अवैध तस्करी की छूट नहीं दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि कांड संख्या 90/24 के तहत बीएनएस की धारा 274, 275, 292, 47ए एक्साइज एक्ट के तहत देवीसोल बास्की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
संवाददाता: बीरबल कुमार दर्वे