प्रत्येक तीन माह में पीएचडी शोधार्थियों को जमा करना होगा प्रगति रिपोर्ट
दुमका: सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका से पीएचडी करने वाले सभी शोधार्थियों को अब हर तीन माह पर अपनी शोध प्रगति रिपोर्ट जमा करनी होगी। शोधार्थी अपनी शोध प्रगति रिपोर्ट अपने मार्गदर्शक से अग्रसारित कराकर अपने विभाग में जमा करेंगे जिसे विभागाध्यक्ष द्वारा विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग को भेजा जाएगा। इस संबंध में शनिवार को परीक्षा नियंत्रक डॉ. जयकुमार साह द्वारा सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों को पत्र भेजा गया है। उक्त पत्र में यह भी कहा गया है कि विश्वविद्यालय से शोध करने वाले शोधार्थियों को नियमित रूप से अपने विभाग में आना होगा तथा प्रगति रिपोर्ट के साथ उपस्थिति पंजी की छायाप्रति जमा करनी होगी। पत्र में पीएचडी फेलोशिप प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रतिदिन विभाग आने का निर्देश दिया गया है। ज्ञात हो कि राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में ऐसी व्यवस्था पहले से लागू है। वहां के शोधार्थी शोध के दौरान नियमित अंतराल पर प्रगति रिपोर्ट जमा करते हैं। यह निर्णय विश्वविद्यालय द्वारा 4 व 5 अक्टूबर 2024को आयोजित पीजीआरसी की बैठक में लिया गया है। माना जा रहा है कि इस निर्णय से विश्वविद्यालय में शोध की गुणवत्ता में सुधार आएगा तथा शोधार्थी समय पर अपना शोध कार्य पूरा कर सकेंगे। विश्वविद्यालय में 5 साल में अपना शोध कार्य पूरा न करने वाले शोधकर्ताओं की सूची लंबी है। इसके अलावा कई शोध निदेशकों ने विश्वविद्यालय को बताया था कि उनके शोधकर्ता केवल हस्ताक्षर के लिए उनके पास जाते हैं और पूरे शोध के दौरान उनसे मिलते भी नहीं हैं। माना जा रहा है कि इस फैसले से ऐसे मामलों में कमी आएगी।
संवाददाता: आलोक रंजन