सामूदायिक नेताओं का सम्मान समारोह सम्पन्न
दुमका: शहर के जोहार मानव संसाधन विकास केन्द्र दुमका के सभागार में शनिवार को संताल परगना प्रमंडल के दुमका, पाकुड़, गोड्डा एवं साहिबगंज जिले से आए सामूदायिक नेताओं का सम्मान समारोह 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संताल परगना प्रमंडल के विभिन्न संगठनो के सामुदायिक नेता उपस्थित हुए l ज्ञात हो कि ई. एस. पी. पिछले 9 वर्षों से सामाजिक, आर्थिक और संविधानिक मुद्दों को लेकर जमीनी स्तर पर कार्यरत है l जिसका मुख्य उदेश्य अलग अलग सक्रिय संगठनों को यूनिट बनाकर तथा ग्राम स्तर पर प्रशिक्षण देकर नये सामुदायिक नेताओं को सामाजिक कार्यों में आगे आने के लिए प्रेरित करना है ताकि वे अपने सामुदाय की अगुवाई कर सके l इस सम्मान समारोह में जोहार मानव संसाधन विकास केंद्र दुमका,लहंती ,काठीकुंड, गोटा भारोत सिदो कान्हू हुल बैसी दुमका,आदिवासी विकास ट्रस्ट गोड्डा, पहाड़िया सेवा समिति ,सठिया,अमन प्रयास, पाकुड़,आतो लहांती बैसी, बाथानी के प्रतिनिधि उपस्थित थे l कार्यक्रम में सामुदायिक नेताओं को सम्मान स्वरुप परम्परागत पहनावा पंची और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया l कार्यक्रम में उपस्थित सामुदायिक नेताओं ने अपने कार्यानुभव तथा चुनौतियों साझा किया l इस कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में इo एसo पीo के जेवियर सोरेंग (नेशनल डायरेक्टर) जयंता पात्रा (नेशनल कोऑर्डिनेटर), पीo एमo टोनी (झारखण्ड स्टेट कोऑर्डिनेटर), तारामानी साहू एवं सुभाष हेम्ब्रम (स्टेट लेवल ट्रेनर) ने अपने वक्तव्य में उपस्थित सभी सामुदायिक नेताओं को सुभकामना दी एवं अपने वक्तव्य में सामूदायिक नेताओं को ऊर्जा एवं उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि चुनौतियों के बीच किस तरह से कार्य करें जिससे हमारा समाज सामाजिक, आर्थिक और राजनीति दृष्टिकोण से हासिये से ऊपर आकर आधुनिक युग के समांतर आ सके। इस कार्यक्रम का संचालन सुलेमान मराण्डी एवं सुशांत सोरेन ने किया।
संवाददाता: आलोक रंजन