ग्रीनविच विद्यालय में ‘रंगोली बनाओ दीप सजाओ’ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
दीपावली के शुभ आगमन पर आज दिनांक 29.10.24 को तिवारी चौक स्थित ग्रीनविच विद्यालय में “रंगोली बनाओ, दीप सजाओ” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के वर्ग चतुर्थ से दशम वर्ग तक के बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ रंग-बिरंगी रंगोली बनाई और उसमें दीप भी जलाए। दीपों के त्योहार दिवाली के आगमन पर बच्चे बड़े उत्साहित थे और उन्होंने अपनी कल्पना को रंगों के माध्यम से आकर्षक रंगोली का रूप दिया। जूनियर और सीनियर ग्रुप से लगभग 70 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें जूनियर वर्ग से प्रथम स्थान पर वर्ग पंचम की छात्राएं सृष्टि, ऋतु, सीता, रिया, आयुषी रहीं। वहीं, वर्ग चतुर्थ की छात्राओं बबीता, कीर्ति, आरोही, वैष्णवी, मीनाक्षी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, और वर्ग पंचम से अंकित, आरव, आयुष, शिवम, प्रियांशु तृतीय स्थान पर रहे।
सीनियर ग्रुप से वर्ग सप्तम के छात्र तृप्ति, तैयबा, मोहित, आयुष, नित्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि वर्ग छठ के छात्र प्रीति, रंजन, प्रिंस, अनामिका, भोले, बबली, रिया द्वितीय स्थान पर रहे। वर्ग नवम एवं दशम के छात्रों में सारिका, आयुष, सुमित, अभिनव, सोनम, शिवानंद, प्रज्ञा, प्रिया और पूनम प्रथम स्थान पर रहे। वहीं, नर्सरी से तृतीय वर्ग के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सजाए गए दीप अत्यंत आकर्षक लग रहे थे।
मौके पर विद्यालय के निदेशक आर.के. वर्मा, प्राचार्य जया वर्मा, शिक्षक-शिक्षिकाएं कल्पना, रूपा, अंजलि, प्रभा, स्वीटी, रेणुका, तपस, अरुण, दीक्षा, प्रिया, तमन्ना एवं स्वामी उपस्थित थे। निदेशक और प्राचार्या ने सभी बच्चों से सुरक्षित और खुशहाल दीपावली मनाने की अपील की तथा पटाखों से पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेते हुए दीपावली और छठ की शुभकामनाएं दीं।