दुमका (शहर परिक्रमा)

मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदान के लिए मतदाताओं को किया गया जागरूक

दुमका: डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (प्लस टू जिला स्कूल) दुमका एवं प्लस टू नेशनल उच्च विद्यालय दुमका के एनसीसी कैडेटों ने डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस दुमका के प्रभारी प्राचार्य बब्बन कुमार, नेशनल उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य वसन्त कुमार एवं एसोसिएट एनसीसी पदाधिकारी डॉ0 दिलीप कुमार झा के नेतृत्व में मंगलवार को शहर में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर 20 नवम्बर को मतदान करने के लिए मतदाताओं से अपील करते हुए उनको जागरूक किया।जागरूकता रैली को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रशिक्षु आईएएस सह स्वीप कोषांग प्रभारी अभिनय प्रकाश,विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार एवं नगर प्रशासक श्री खलको ने डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस दुमका से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जागरूकता रैली में शामिल एनसीसी कैडेटों ने मतदान से संबंधित स्लोगन के माध्यम से दुमकावासियो से 20 नवम्बर को लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेकर मतदान करने के लिए अपील करते हुए नजर आए। जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आईएएस सह स्वीप कोषांग प्रभारी अभिनय प्रकाश ने मतदान के लिए दुमकावासियो से अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता अपने अपने नॉनिहालो के उज्ज्वल भविष्य एवं राज्य के सुख समृद्धि के लिए 20 नवम्बर को अपना सब काम छोड़कर सबसे पहले मतदान केंद्र पर पहुचकर मतदान अवश्य करें एवं दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। श्री अभिनय ने कहा कि आपका हर एक मत बेशकीमती है,अतः मतदान के माध्यम से अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।श्री अभिनय ने कहा कि आपके एक मत का उचित प्रयोग से आपका,आपके नॉनिहालो का एवं इस राज्य का भविष्य उज्ज्वल हो सकता है। मतदाता जागरूकता रैली में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने एनसीसी कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी एनसीसी कैडेट्स लोकतंत्र के जागरूक दूत बनकर 20 नवम्बर को मतदान करने हेतु अपने परिवार के सदस्यों को प्रेरित करते हुए अपने आसपड़ोस के मतदाताओं को भी 20 नवम्बर को मतदान के लिए जागरूक अवश्य करें।जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने दुमकवासियो से मतदान के दिन मतदान करने के लिए अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के सभी मतदाता 20 नवम्बर को अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन अवश्य करें ताकि हमारा लोकतंत्र सुदृढ़ हो।जागरूकता रैली में शामिल नगर प्रशासक श्री खलको ने कहा कि मतदान करना सभी मतदाताओं का नैतिक कर्तव्य है अतः. सभी मतदाता मतदान के दिन मतदान का प्रयोग अवश्य करें ताकि हमारा लोकतंत्र मजबूत हो।जागरूकता रैली में शामिल प्रभारी प्राचार्य बब्बन कुमार ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि हमसभी लोकतंत्र के सजग प्रहरी है,अतः 20 नवम्बर को हमसभी मतदान केन्द्र पर पहुँचकर अपने मत का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएं। श्री बब्बन ने विशेष रूप से युवा मतदताओं से अपील करते हुए कहा कि हमसभी सौभाग्यशाली हैं कि हमे लोकतंत्र में अपने मत का प्रयोग करने का अधिकार मिला है अतः सभी नए युवा मतदाता 20 नवम्बर को मतदान अवश्य करें। एसोसिएट एनसीसी पदाधिकारी डॉ0 दिलीप कुमार झा ने मतदाताओं से मतदान के लिए जोरदार अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता लोकतंत्र के सजग प्रहरी हैं अतः सभी मतदाता 20 नवम्बर को सबसे पहले अपने मतदान केंद्र पहुँच कर निर्भीक होकर वोट अवश्य दें। डॉ0 दिलीप ने कहा कि आपका एक वोट राज्य की दिशा एवं दशा निर्धारित करता है। डॉ0 दिलीप ने कहा कि जन जन का यह नारा है,मतदान अधिकार हमारा है।

मौके पर नगर प्रशासक श्री खलके, प्लस टू नेशनल उच्च विद्यालय दुमका के प्रभारी प्राचार्य वसन्त कुमार,सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग भारत सरकार क्षेत्रीय कार्यालय दुमका के अधिकारी मो0 आलम, कार्यालय कर्मी कालीचरण, इंटर संकाय प्रभारी मुदस्सर सुल्तान,शिक्षक निवास रजक, संजय कुमार सिन्हा,प्रदीप कुमार, जमाल नासीर, प्रकाश कुमार घोष,पार्थ प्रतिम कुंडू,विद्यासुन्दर नन्दी, दिलीप कुमार, राजेश कुमार साह,पवन कुमार, हीरालाल बेसरा एवं आरिफ के अलावे पूरे विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

संवाददाता: आलोक रंजन