नरक चतुर्दशी पर मनीं हनुमान जयंती
देवघर (30अक्टूबर): पवित्र कार्तिक मास के कृष्णपक्ष में बुधवार को नरक चतुर्दशी के अवसर पर बिलासी स्थित हनुमान मंदिर में धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बैद्यनाथ सिनेमा घर के निकट महावीर मंदिर में पुजारी परागी राम तिवारी ने हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया। इस क्रम में प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी को नए वस्त्र के साथ पायस,लड्डू व विभिन्न प्रकार के ऋतु फल का भोग लगाया गया। तत्पश्चात हनुमान जी की भव्य आरती की गई। इस बीच पुजारी श्री तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि नरक चतुर्दशी के दिन खासकर दक्षिण भारत मे इसे हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस बीच धीरे धीरे उत्तर भारत मे भी आज के दिन हनुमान जयंती मनाई जाने लगी है। श्री तिवारी ने नरक चतुर्दशी को हनुमान जयंती मनाने का संकल्प लिया है,जिसकी शुरुआत इन्होंने वर्ष 2022 से कर दी है। इस अवसर पर संध्याकाल में हनुमान जी की भव्य श्रृंगार व पूजा की गई। तत्पश्चात भक्तों के बीच प्रसाद आदि का भी वितरण किया गया।
संवाददाता: शम्भूनाथ सहाय