इवीएम व वीवीपैट मशीनों का किया गया डेमोन्स्ट्रेशन
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार आज दिनांक-30.10.2024 को विधानसभा आम चुनाव 2024 के सफल संचालन को लेकर सेक्टर दण्डाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सूचना भवन के सभागार में किया गया। इस दौरान सेक्टर दण्डाधिकारियों व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों द्वारा किये जाने वाले कार्यों को लेकर आवश्यक व उचित जानकारी पीपीटी के माध्यम से प्रदान की गयी।
इसके अलावा प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रैनरों द्वारा जानकारी दी गयी कि उपलब्ध हैंड बुक को अच्छी तरह से पढ़ें, ताकि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किये जाने वाले कार्यों और जिम्मेवारियों की जानकारी से आप अवगत हो सके। आगे उपायुक्त ने सभी सेक्टर दण्डाधिकारियों व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने बूथों का साथ में निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का निदेश दिया। साथ ही चुनाव कार्य से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की विस्तृत जानकारी सभी प्रशिक्षणार्थियों को दी गयी। इसके अलावा कार्यशाला के दौरान विभिन्न सवालों के व शंकाओं के जवाब भी प्रशिक्षणार्थियों को दिये गये। साथ ही मॉक पोल, मतदान प्रक्रिया आरंभ करने, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट सील करने तथा मतदान प्रक्रिया बंद होने पर दस्तावेजों की पैकिग सहित सभी पहलुओं की विस्तृत जानकारी सभी को दी गई है। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को छोटे समूह बनाकर कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपैट की जानकारी दी गई और सभी को मतदान प्रकिया की विस्तार से जानकारी दी गयी।