देवघर (शहर परिक्रमा)

सांसद डॉ.निशिकांत दुबे ने किया आर्या हेल्थकेयर का उद्घाटन

आज आर्या हेल्थकेयर का उद्घाटन स्थानीय सांसद डॉ. निशिकांत दुबे व ऑल इंडिया मैक्स हॉस्पिटल के पेडिएट्रिक विभाग के हेड डॉ. अनुराग कृष्णा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया गया। सर्वप्रथम सांसद निशिकांत दुबे का स्वागत संगिता सुल्तानिया ने बुके देकर किया। अपने संबोधन में सांसद निशिकांत दुबे ने आर्या हेल्थकेयर की पूरी टीम को बधाई दिया। मौके पर डॉ. रमन कुमार, डॉ. सौरभ सुल्तानिया व डॉ. सोनाली वर्मा, रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन जीतेश राजपाल, वाइस-चेयरमैन पीयूष जायसवाल, डॉ. शंकर प्रसाद, श्याम कीर्तन मंडली के अध्यक्ष गुड्डू बंका, सहित शहर के कई गणमान्य इस अवसर पर उपस्थित थे।

मौके पर डॉ. रमन कुमार ने बतलाया कि संपूर्ण रूप से इक्युप्ड 36 बेड का यह अस्पताल शहर के प्राइम लोकेशन पर स्थित है। अस्पताल में चौबीसों घंटे लैबोरेट्री सपोर्ट, एक्स-रे के अलावा डायग्नोस की सुविधा उपलब्ध है। डॉ. रमन कुमार ने बतलाया कि खासकर न्यू बॉर्न चाइल्ड के केअर की विशेष सुविधा उपलब्ध है। डॉ. रमन ने यह भी कहा कि यह अस्पताल झारखंड का पहला अस्पताल है जहां वयस्क होने वाले बच्चे में हार्मोनल डिजीज का उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी।

ज्ञात हो कि इस अस्पताल के एमडी डॉ. रमन कुमार संथाल परगना के रेप्युटेड एंड वेल नोन पेडिएट्रिक हैं जिन्होंने चार दशक से देवघर में अपनी सेवा दे रहे हैं। डॉ. रमन ड्युटी के प्रति प्रतिबद्धता, समर्पण व सेवा भाव के लिए जाने जाते हैं। डॉ. सोनाली वर्मा, एमबीबीएस, एमडी (पेडिएट्रिक यूसीएमएस दिल्ली), पीडीसीसी (इंडोक्राइनोलॉजी, एसजीपीजीआई, लखनऊ) जो झारखंड का पहला पेडिएट्रिक एंड एडोलेसेन्ट इंडोक्राइनोलॉजिस्ट है। जिनकी सेवा यहां उपलब्ध है। इसके अलावे डॉ. सौरभ सुल्तानिया, एमबीबीएस (जेन. सर्जरी, आईजीएमसी) जो संथाल परगना का पहला पेडिएट्रिक नियोनेटाल सर्जन है, जो कि अपनी सिनसियरिटी, डेडिकेशन, इस सेवा में काफी नॉलेज रखते हैं। इनकी भी सेवा यहां उपलब्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *