कोडरमा (शहर परिक्रमा)

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत डीएवी कोडरमा के बच्चों ने किया लोगों को जागरूक

कोडरमा: डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया। सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाने का उद्देश्य लोगों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध एकजुट होकर सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के क्रियान्वयन द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाना है। इस अवसर पर दसवीं कक्षा की समृद्धि ने ‘भ्रष्टाचार मिटाओ, नया, सशक्त एवं समृद्ध देश बनाओ’ अभियान के तहत सभी शिक्षकों और बच्चों को शपथ दिलवाई। बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा दिखाया कि हम भ्रष्टाचार का विरोध कर राष्ट्र के प्रति समर्पित रहेंगे। हम ईमानदारी को बढ़ावा देंगे और भ्रष्टाचार को खत्म करने का प्रयास करेंगे। इस कार्यक्रम के तहत बच्चों ने लेक्चर एंड पैनल डिस्कशन द्वारा लोगों को जागरूक किया। अभ्या श्री एवं तेजस्वी ने हिंदी और अंग्रेजी में ‘भ्रष्टाचार मिटाओ नया देश बनाओ’ पर लोगों को अपने वक्तव्य से अभिप्रेरित किया। जिज्ञासा रानी, नयनराज, आरुष, मन्जीत ने क्विज कंपटीशन में विभिन्न प्रकार के प्रश्नों द्वारा लोगों को इससे संबंधित नवीनतम जानकारियां दी। हिंदी एवं अंग्रेजी में निबंध लेखन प्रतियोगिता में अभ्या श्री, रितिका देवनाथ, सतीश कुमार यादव, जिज्ञासु पांडेय, अरुनेय ने भाग लिया। विद्यालय के बच्चों ने भ्रष्टाचार उन्मूलन को लेकर नारा लगाया तथा पोस्टर एवं कार्टून द्वारा लोगों को सजग एवं सतर्क किया।

मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ने की इस मुहिम में बच्चों द्वारा किए गए सार्थक प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार हमारे समाज की जड़ को खोखला बना देता है। समाज में भ्रष्टाचार फैलने से लोगों में अराजकता फैलती है। लोगों का एक दूसरे के प्रति विश्वास समाप्त हो जाता है। हमें लोगों को सत्यनिष्ठा ,ईमानदारी , मेहनत एवं सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने की प्रेरणा देनी होगी, तभी हमारे समाज और देश से भ्रष्टाचार समाप्त हो सकता है।

प्राचार्य ने आगे कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में केंद्रीय सतर्कता आयोग की सहभागी सतर्कता पहलों में से एक है। इसका उद्देश्य लोगों में नैतिकता और पारदर्शिता लाना है। सभी नागरिकों के अंदर सक्रिय समर्थन और भागीदारी के साथ ईमानदारी को बढ़ावा देने तथा भ्रष्टाचार को समूल नष्ट करने का सफल प्रयास करना ही हमारी प्राथमिकता होगी। हमें इसके लिए लोगों को जागरूक करना होगा ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने तथा बच्चों के दिशा निर्देशन में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक कुमार सतीश सिंह, सत्य प्रकाश तिवारी, श्वेता सिंह, राय राकेश, दिनेश कुमार दुबे, पीवी खड़ंगा, चांदनी दुबे, अंगद कुमार मिश्रा, सुजीत कुमार राणा, उज्जल घोष, अनिल कुमार, खुशबू कुमारी, निधि अम्बष्ट, ज्योति सिंह, गौरव कुमार एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *