दुमका (शहर परिक्रमा)

एसकेएमयू: तालाबन्दी के बावजूद विद्यार्थियों के हित में काम जारी रहा

दुमका: मंगलवार को एसकेएम विश्वविद्यालय, दुमका विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर तालाबंदी कर दी थी। ज्ञात हो कि विवि की ओर से उक्त कर्मचारियों का सातवें वेतनमान के तहत् वेतन निर्धारण का प्रस्ताव 12 फरवरी 2024 को ही सरकार को भेजा जा चुका है, जो उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के स्तर पर लंबित है। शिक्षकेतर कर्मचारियों के तालाबंदी के बावजूद मंगलवार को भी अन्य दिनों की भांति विश्वविद्यालय में प्रशासनिक कार्य सुचारू रूप से चलता रहा तथा परीक्षा विभाग भी खुला रहा और छात्र हित में कार्य सुचारू रूप से चलता रहा।

कुलपति प्रो.बिमल प्रसाद सिंह, कुलसचिव डॉ.राजीव कुमार, वित्त पदाधिकारी डॉ. बिजय कुमार सहित अन्य सभी पदाधिकारी तत्काल अपने कार्यालय को विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग बना लिया और छात्र हित में अनुबंध कर्मचारियों के सहयोग से कार्य करते नजर आए। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह ने कहा कि तालाबंदी करने वाले कर्मचारियों का वेतन निर्धारण का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है और उनकी मांग निदेशालय स्तर पर लंबित है। उन्होंने कहा कि परीक्षाएं तथा छात्र हित के अन्य कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व निर्धारित परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी तथा यदि कोई इसमें बाधा उत्पन्न करेगा तो उसके विरुद्ध परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत् सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संवाददाता: आलोक रंजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *