दुमका (शहर परिक्रमा)

एसकेएमयू: बुधवार से शुरू होगी यूजी सेमेस्टर-6 की परीक्षा

दुमका: सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका में बुधवार 27.11.24 से यू.जी. सेमेस्टर-6 की परीक्षा शुरू हो रही है। इस परीक्षा के लिए विभिन्न कॉलेजों में कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

एसकेएमयू के परीक्षा ओ.एस.डी. डॉ. इंद्रनील मंडल ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन को लेकर विभागीय स्तर पर सारी तैयारियां कर ली गई है। इस परीक्षा में कुल 25128 परीक्षार्थी शामिल होंगें जिसमे से आर्ट्स में 21252, कॉमर्स में 734 एवं साइंस में 3142 परीक्षार्थी शामिल होंगें। ज्ञात हो हो कि परीक्षा विभाग ने सभी विषयों को दो ग्रुप में बांटा है। ग्रुप-ए में कॉमर्स, बॉटनी, केमेस्ट्री, फिजिक्स, जियोलॉजी, मैथ, साइकोलॉजी, पॉलिटिक्ल साइंस, सोशियोलॉजी, म्यूजिक, होम साइंस, जूलॉजी, रूलर इकोनॉमिक्स, गांधियन थॉट, एंथ्रोपोलॉजी, स्टेसिस्टिक्स शामिल है जबकि ग्रुप-बी में हिंदी, बंगला, उर्दू, पर्सियन, अंग्रेजी,फिलॉसफी, जियोग्राफी, एल एस डब्लू,हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, संथाली, संस्कृत, एएच आई सी, मैथिली विषय शामिल हैं।

आज पहला दिन द्वितीय पाली में 1 से 4 बजे तक ग्रुप-ए के विषयों के लिए कोर-13 पेपर की परीक्षा होगी जबकि कल गरुवार को ग्रुप-बी के सभी विषयों का कोर-13 पेपर की परीक्षा होगी। उक्त परीक्षा 27 नवंबर से 7 दिसंबर तक चलेगी। परीक्षा नियंत्रक जय कुमार शाह ने बताया कि इस परीक्षा में लगभग 25 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं तथा परीक्षा के सफल संचालन के लिए कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और सभी केंद्रों पर केन्द्राधिरक्षक नियुक्त कर दिया गया है।

विवि के कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह ने परीक्षा नियंत्रक को कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न करने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *