छठ पर्व हेतु बाजार समिति में सस्ते दर पर फल उपलब्ध
देवघर: छठ पर्व को लेकर देवघर बाजार समिति फलमंडी में सभी प्रकार के फल बाजार से सस्ते दामों पर उपलब्ध है। इसमें नारियल पच्चिस रुपए से तीस रुपए प्रति नारियल, सेब 80रुपये किलो केला, केला के बड़ी घद 500रुपये में उपलब्ध है।
यह जानकारी फलमंडी के थोक व्यापारी लखी चंद ने दी है।
उन्होंने आगे कहा कि इस बार सभी फलों में काफी महंगाई बढ़ी हुई है लेकिन देवघर बाजार समिति फलमंडी ने छठ व्रतधारियों को बाजार से सस्ते दामों पर फल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।
फलों की कीमत
बाजार में दो तरह के सेब उपलब्ध है। जिसमें डिलीसियस ब्रांड के सेब की कीमत 80 से 90 रुपये प्रतिकिलो, अमेरिकन ब्रांड के सेब की कीमत 100 से 120 रुपये प्रतिकिलो, बेदाना 200 रुपये प्रति किलोग्राम, नाशपाती 160 रुपये प्रति किलोग्राम, नारंगी 80 से 100 प्रति किलोग्राम, अनानस 10 रुपये प्रति पीस, पानीफल 100 से 120 रुपये प्रति किलोग्राम, केला 500 से 600 रुपये प्रति घानी, डाभ 20-25 प्रति पीस, नारियल 30 से 35 रुपये प्रति पीस, ईख 15-20 रुपये प्रति पीस बाजार में उपलब्ध है।
संवाददाता: अजय संतोषी